Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Ratan Tata:  जानिए क्यों नहीं हो पाई रतन टाटा की शादी, बिजनेस...

Ratan Tata:  जानिए क्यों नहीं हो पाई रतन टाटा की शादी, बिजनेस टाइकून ने खुद बताई थी वजह  

Ratan Tata के चेयरमैन रतन टाटा देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक हैं. उन्होंने साल 1962 में टाटा ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की और फिर उसे दुनिया के कई बड़ी कंपनीज में शामिल कराया. इस दिग्गज के काम करने का अंदाज़ तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे. बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को डेट कर चुके हैं रतन टाटा.. नहीं हो पाई शादी तो आज भी हैं कुंवारे

Ratan Tata 84 साल के हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की हैं. इस पर बात करते हुए उन्होंने एक बार बताया था कि 4 बार ऐसे मौके आए जब उनकी शादी होते-होते रह गई. रतन टाटा ने बताया, “एक बार तो मेरी शादी ऐन मौके पर बिल्कुल होते-होते रह गई. आनंद महिंद्रा से लेकर रतन टाटा तक जानिए जवानी के दिनों में कैसे दिखते थे टॉप 5 भारतीय बिजनेसमैन

Ratan Tata
Ratan Tata

मैं जब अमेरिका में था, उन्हीं दिनों मेरी दादी ने मुझे अचानक फोन करके भारत बुलाया. ये उस समय की बात हैं जब भारत और चीन बेच युद्ध शुरू हो चुका था. जिसके चलते मैं वहीं अटक गया. बाद में उस लड़की की शादी हो गई. इतना ही नहीं मुझे बाद में ये भी पता चला था कि उस लड़की के पति की मौत हो गई.” जब रतन टाटा के घर में खड़ा पर्सनल फाइटर जेट देखकर उड़ गए थे मुकेश अंबानी के होश

Ratan Tata ने ये भी बताया कि कुछ साल पहले वह बॉम्बे हाउस के अपने ऑफिस में बैठे थे. तभी एक शख्स ने उन्हें एक पर्ची दी और कहा कि ये पेरिस की एक महिला ने दी है. उन्होंने कहा, “ये पर्ची उसी लड़की की थी. उनका अपना एक परिवार है और बच्चे भी हैं. दुनिया भी कितनी छोटी है. एक समय था तब हमारे बीच कोई बातचीत नहीं थी पर आज हम दोस्त के रूप में मिल लिया करते हैं.” अरबों की संपत्ति होने बावजूद रतन टाटा नहीं है दुनिया के अमीर शख्स, जानें वजह

Ratan Tata
Ratan Tata

जानिए क्यों नहीं हो पाई Ratan Tata की शादी

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के,घर बैठे चेक करें तेल के दाम

Sunny Deol Birthday: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर इशारों-इशारों में दिया उर्फी का साथ?

Urfi Javed: Bold ड्रेस में बारिश में भीगी उर्फी जावेद, झूले पर कर रही थीं डांस, फिर गिरीं धड़ाम.. विडियो हुआ वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments