Thursday, March 30, 2023
Homeसरकारी योजनाएRation Card me Naam Kaise Jode: राशन कार्ड में कैसे जोड़ें बच्चे...

Ration Card me Naam Kaise Jode: राशन कार्ड में कैसे जोड़ें बच्चे का नाम और परिवार की नई बहू का नाम, यहां जानिए ऑनलाइन तरीका

Add Member In Ration Card : राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम शामिल होता है उन्हीं सदस्यों के हिसाब से आपको राशन समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जाती हैं. ऐसे में अगर आपके परिवार में कोई नवविवाहित सदस्य शामिल हुआ है या फिर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो आपको राशन कार्ड में उसका नाम जुड़वाना पड़ेगा. ऑफलाइन प्रोसेस में काफी लंबा समय लग सकता है. इसलिए आज आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने का ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चंद मिनटों में परिवार के नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के, तो आइए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस.

Ration Card me Naam Kaise Jode: राशन कार्ड में नाम एड कराने का ऑनलाइन तरीका

Ration Card me Naam Kaise Jode
Ration Card me Naam Kaise Jode

Ration Card me Naam Kaise Jode

1.इसके लिए राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
2.इसके बाद आपको पोर्टल पर अकाउंट बनाकर लॉग-इन करना होगा.
3.फिर आपरो नए सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
4.अब एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमे पूछी गईं डिटेल्स भर दें.
5.अब आपको पूछे गए कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे.
6.फॉर्म पूरा होने के बाद Submit पर क्लिक करें.
7.आपको एक CODE मिल जाएगा जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.

इस प्रॉसेस के करीब एक महीने के भीतर डाक से आपका राशन कार्ड आप तक पहुंचा दिया जाता है.

Singrauli News: जानिए, किन बिजली उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग कर सकता है बिजली महकमा

Ration Card me Naam Kaise Jode: आवश्यक दस्तावेज

यदि आप राशन कार्ड में नए व्यक्ति का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आप आपके पास ये दस्तावेजो का होना होने चाहिए जिनके बारे में हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं,
नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
ओरिजनल राशन कार्ड
बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता का आईडी प्रूफ

परिवार की नई बहू का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज –
शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट )
पति का मूल राशन कार्ड
माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
आवेदक का आधार कार्ड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments