Thursday, March 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़RBI ने जारी किया 20 रूपये का अनोखे डिज़ाइन वाला नया सिक्का,...

RBI ने जारी किया 20 रूपये का अनोखे डिज़ाइन वाला नया सिक्का, जानिए इस सिक्के की खासियत

RBI ने जारी किया 20 रूपये का अनोखे डिज़ाइन वाला नया सिक्का, जानिए इस सिक्के की खासियत। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 20 रुपये का नया सिक्का जारी कर दिया है. उसकी डिजाइनिंग मुंगेली के बेटे स्वप्निल सोनी ने की है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग (NID) अहमदाबाद के छात्र रहे स्वप्निल ने इस सिक्के को पिछले साल तब डिजाइन किया था, जब RBI ने इस सिक्के को डिजाइन करने के लिए एप्लीकेशन मांगी थी. देश भर से मिली एप्लीकेशनों में से स्वप्निल के डिजाइन को आरबीआई ने सेलेक्ट किया था.

देखे इस सिक्के का डिज़ाइन और किस मटेरियल का इस्तेमाल

स्वप्निल के मुताबिक, उनका डिजाइन किया गया सिक्का बाकी सिक्कों से काफी अलग है. इसमें कृषि प्रधान भारत की झलक दिख रही है और 12 कोन बने हैं. सिक्के के बीच में कापर और निकल का भी इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह भी है कि इसे दृष्टि बाधित व्यक्ति भी आसानी से पहचान सकते हैं. सिक्के के अलगे हिस्से पर अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. अशोक स्तंभ के दाएं तरफ भारत और बाएं तरफ इंडिया लिखा है. सिक्के के पिछले हिस्से पर हिंदी और अंग्रेजी में 20 रुपये अंकित है.

RBI
RBI

Adani shares became rocket: गौतम अडानी का फिर आया समय! दुनिया के सारे दौलतमंदों को पीछे छोड़ दो घंटे में कमा ली इतनी दौलत

RBI : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग के छात्र स्वप्निल ने किया डिज़ाइन

स्वप्निल को काफी खुशी है कि उनका डिजाइन किया हुआ सिक्का पूरे देश में नजर आ रहा है. स्वप्निल को इसके लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला. मुंगेली के आबकारी विभाग में वाहन चालक पद से रिटायर हुए वीरेंद्र सोनी के पुत्र स्वप्निल को बचपन से ही डिजाइनिंग में रुचि थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के ही सरस्वती शिशु मंदिर में हुई है.  

RBI :स्वप्निल नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन अहमदाबाद में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं. भारत सरकार ने जब सिक्के के डिजाइन की जिम्मेदारी डिजाइनिंग से जुड़े संस्थानो को दी तो इस स्प में नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन अहमदाबाद भी शामिल हुआ. इसी संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में कॉम्पटीशन हुआ तो 20 रुपये के सिक्के के लिए छत्तीसगढ़ के स्वप्निल का दिया गया कन्सपेट सलेक्ट हुआ. 

भारतीय रिजर्व बैंक अक्सर करेंसी की डिजाइन के लिए देश भर से एप्लीकेशन मंगाता है. अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है और आपके पास कोई बेहतर कॉन्सेप्ट है तो आपका भी सिक्का देश में चल सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments