Thursday, March 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़RBI Monetary Policy: अब घर खरीदना होगा और महंगा, car loan पर...

RBI Monetary Policy: अब घर खरीदना होगा और महंगा, car loan पर भी बढ़ जाएगी किस्त

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने आम लोगों को झटका देते हुए रेपो रेट में 0.50 फीसदी की में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे लोन महंगा हो जाएगा और आपकी किस्त बढ़ जाएगी।

RBI Monetary Policy LIVE: रिजर्व बैंक ने Repo Rate 0.50% बढ़ाया, जानिए  कितनी बढ़ेगी Home और Car Loan की EMI - India TV Hindi News
RBI Monetary Policy

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आम आदमी को एकबार फिर झटका दिया है। रिजर्व बैंक ने लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) पर काबू पाने के लिए आज एक बार फिर रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) में बढ़ोतरी कर दिया है।

शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक (RBI Monetary Policy) के आखिरी दिन शुक्रावर को आरबीआई रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 5.40 प्रतिशत से बढ़कर 5.90 फीसद हो गया है। यह लगातार चौथा मौका है जब आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। मई 2022 से अबतक रेपो रेट में 190 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया जा चुका है।

लोन हो जाएगा महंगा

आरबीआई के इस ऐलान का अर्थ यह है कि आपकी ईएमआई इसके चलते काफी बढ़ने वाली है। रेपो रेट में बढ़ोतरी का सीधा मतलब है कि ब्याज दर बढ़ोतरी है। इसका असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) की EMI महंगे होने के रूप में देखने को मिलेगा। अब होम लोन, कार लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। यानी आपके होम लोन की किस्त बढ़ जाएगी।

RBI Monetary Policy
RBI Monetary Policy

होम लोन पर कितना बढ़ेगा बोझ

मान लें कि आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है और अभी आपके होम लोन की ब्‍याज दर 7.90 फीसदी है तो अब इसके बढ़कर 8.40 प्रतिशत होने के आसार है। ऐसे में अगर आप 24,907 रुपये हर महीने बैंक को किस्त दे रहे हैं। लेक‍िन इंटरेस्ट रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी से आपका किस्त बढ़कर 25,845 रुपये हो जाएगा। यानी अब आपको 928 रुपये ज्‍यादा हर महीने चुकाने होंगे। इस ह‍िसाब से आपको करीब 11256 रुपये हर साल ज्यादा चुकाने होंगे।

ऑटो लोन पर बढ़ जाएगी किस्त

मान लिया जाए कि आपने सात साल के आठ लाख रुपये का ऑटो लिया है। जिसपर फिलहाल 11 फीसदी की ब्याज दर से 13,698 रुपये की किस्त अदा कर रहे हैं। वहीं अनुमान के मुताबिक अब ये ब्याज दर 11 फीसदी से बढ़कर 11.50 फीसदी हो जाएगी। जिससे आपकी कस्त बढ़कर 13,909 रुपये बढ़ जाएगी। यानी आपकी जेब पर 211 रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। इस ह‍िसाब से आपको करीब 2532 रुपये हर साल ज्यादा चुकाने होंगे।

https://anokhiaawaj.com/mahindra-tuv-300-to-compete-with-range-rover-know/

क्या है रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट ? RBI Monetary Policy

  • रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI द्वारा बैंकों को कर्ज दिया जाता है और बैंक इसी कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं। रेपो रेट बढ़ने का मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।
  • रिवर्स रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंकों की ओर से जमा राशि पर RBI से उन्हें ब्याज मिलता है।

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्‍नी न करें ये काम, नहीं तो टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़

Sariya Rate :जानिए 30 सितंबर 2022 सरिया का क्या है रेट

Love Tips: अगर आप भी हर किसी को करना चाहते है अपने प्यार में पागल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

Petrol Diesel Today Price :पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 30 सितंबर का ,जानिए क्या है रेट

Gold Silver Price :जानिए क्या है सोने और चांदी आपके शहर का भाव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments