Wednesday, December 6, 2023
HomeऑटोमोबाइलRealme 10 Pro लॉन्च डेट कंफर्म, स्मार्टफोन में मिलेगा ऐसा शानदार डिस्प्ले;...

Realme 10 Pro लॉन्च डेट कंफर्म, स्मार्टफोन में मिलेगा ऐसा शानदार डिस्प्ले; जानें सबकुछ

Realme 10 Pro Series 5G: देश में 5G  की शुरुआत हो चुकी है और अब 5G स्मार्टफन की मांग भी बढ़ रही है तो रियलमी ने नई सीरीज की लॉन्च डेट की घोफणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक सीरीज के 10 प्रो प्लस 5G और रियलमी 10 प्रो 5G को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा,जिसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है।

Realme 10 Pro Series - 5G | Full Specifications, Price and Launch Date |  Official Confirmed ! - YouTube

Realme 10 Pro

Saree For Wedding: शादी के फंक्शन में पहनें ये ड्रेस, नही हटेगी स्पेशल वन की नजर

बता दें कि कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन ने इस महीने चीन में शुरुआत की और फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी। रियलमी 10 प्रो प्लस 5G में आपको बहुत कुछ नया मिलने वाला है, तो चलिए बताते हैं आपको…

MP Transfer : मध्य प्रदेश में 3 कर्मचारियों के कियें तबादले किये,जानिए डिटेल

Realme 6 and 6 Pro launch with quad cameras and 90Hz displays | NextPit

Realme 10 Pro

वैसे बता दें कि Realme 10 Pro Series 5G को भारत में 8 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए लिस्टेड कर दिया जाएगा। इस बीच फ्लिपकार्ट ने आगामी रियलमी 10 प्रो+ 5G और रियलमी 10 प्रो 5G की शुरुआत से पहले इसकी कुछ विशेषताओं के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट बनाया है।

Realme 10 Pro Series 5G की भारत में कीमत

Realme 10 Pro 5G Series की कीमत की बात करें तो चीन में इसेक 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,699 जो भारतीय रुपये के अनुसार करीब 19,500 रुपये है और Realme 10 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,599 करीब 18,500 रुपये है।

Realme 10 Pro Series 5G के स्पेसिफिकेशन

भारत में रियलमी 10 प्रो प्लस 5G और रियलमी 10 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है।

  • दोनों स्मार्टफोन Realme UI 4 के साथ Android 13 पर चलते हैं
  • रियलमी 10 प्रो प्लस 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC पर काम करेगा वहीं, रियलमी 10 प्रो 5G में हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 695 5G SoC है।
  • रियलमी 10 प्रो + 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108MP का  मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं रियलमी 10 प्रो 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी स्नैपर शामिल है।
  • हालांकि दोनों फोन 16-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर से लैस हैं और दोनों ही फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments