Wednesday, June 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलRelationship tips : अगर मिल रहे हैं ये 10 संकेत, खतरे में...

Relationship tips : अगर मिल रहे हैं ये 10 संकेत, खतरे में है आपका रिश्ता

Relationship Tips: ये संकेत बताते हैं कि पार्टनर जल्द देने वाला है आपको धोखा

Relationship Tips: किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में अगर सच और ईमानदारी की जगह माइंड गेम होने लगे तो समझ जाइये कि उसकी उम्र पूरी हो गई। अगर आपको महसूस हो कि आपका पार्टनर आपसे लगातार कुछ छिपा रहा है या उसके व्यवहार में तब्दीली दिखे तो ये एक संकेत है कि वो खुद को आपसे दूर कर रहा है। ऐसे संकेतों को नजरअंदार करने की बजाय उनपर गंभीरता से सोचने और पार्टनर से बात करने की जरुरत है। कोई भी रिश्ता एकतरफा नहीं चलता और अगर ऐसा फील हो तो उससे निकल जाना ही बेहतर है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही संकेत, जो आपके रिश्ते के लिए एक चेतावनी हो सकते हैं।

Different Ways To Rebuild A Broken Relationship In Hindi-टूटे हुए रिश्ते को  दोबारा जोड़ने के यह हैं कुछ आसान उपाय
  • आपको महसूस हो कि लगातार आपसे बातें छिपाई जा रही हैं तो मानिये कि सामने वाले का मन भटक रहा है।
  • अगर आपके फोन कॉल्स और मैसेज को इग्नोर किया जा रहा है। देर देर तक मैसेज के जवाब नहीं आते हैं या कॉल बैक नहीं किया जाता है।
  • जब सामने वाले की बातें और व्यवहार मैच न करे। कहा जाता है कि शब्दों पर नहीं एक्शन पर विश्वास कीजिए।
  • जब आपको पता चले कि आपसे तो व्यस्तता का बहाना बनाया गया है और उनसे पास अपने दोस्तों या बाकी लोगों के लिए पर्याप्त समय है।
  • आपको अपने साथ पब्लिक प्लेस में ले जाने से बचने लगे। लोगों के सामने आपका इंट्रोडक्शन दोस्त के रूप में दें।
  • अगर आपको अपने दोस्तों से दूर रखने लगे और आपके जीवन में भी दिलचस्पी लेना बंद कर दें।
  • आपकी तकलीफ से उन्हें कोई असर न पड़े। आपकी परेशानियों पर वो या तो चुप रह जाएं या फिर आपको ही जिम्मेदार ठहराएं।
  • अगर ब्लेम गेम खेला जा रहा हो और आपको ये कहा जाए कि आपकी सोच नकारात्मक है या आप ओवर थिंकिंग करते हैं।
  • आपकी जो बातें उन्हें पहले पसंद थी, अब उनपर खीजने लगे। आपको कॉम्प्लिमेंट करना बंद कर दें और दूसरों से आपको कंपेयर करें।
  • अगर कोई फोन आए तो आपसे दूर जाकर बात करे, आपके सामने फोन उठाना अवॉइड करें।
Relationship tips
Relationship tips

Relationship Tips: ये संकेत बताते हैं कि पार्टनर जल्द देने वाला है आपको धोखा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments