Renault Kiger SUV: Punch को पंचर करने launch हुई Renault Kiger की एसयूवी, कीमत जान सबके उड़े होश

By
On:
Follow Us

Renault Kiger SUV:- Punch को पंचर करने launch हुई Renault Kiger की एसयूवी, कीमत जान सबके उड़े होश, आजकल आए दिन देश भर में धाकड़ कार लॉन्च हो रही है। इसकी सबसे ज्यादा मांग एसयूवी सेगमेंट की होगी। अब यह सेगमेंट में परेशानी इसकी रेंज और माइलेज को लेकर होगी जिसके लिए आज हम आपको रेनॉल्ट किगर एसयूवी के बारे में विस्तार से बताते है।

रेनॉल्ट किगर एसयूवी के फीचर्स

रेनॉल्ट किगर एसयूवी में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लै, वायरलेस फ़ोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस भी मिल जायेगा।

यह भी पढ़े: Plums Ki Kheti: कम मेहनत से होगा जबरदस्त मुनाफा कुछ ही पेड़ कर देंगे आपको मालामाल, जाने खेती का तरीका

रेनॉल्ट किगर एसयूवी इंजन

रेनॉल्ट किगर एसयूवी में आपको 1.0L वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल जायेगा। जो 98.63 bhp @5000 rpm की अधिकतम पावर और 152 nm @2200-4400 rpm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होगा। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा। एसयूवी 20.62 kmpl माइलेज देने में भी सक्षम होगी।

यह भी पढ़े: Infinix Note 11: सस्ती कीमत और भरपूर फीचर्स के साथ ऑफर में मिल रहा Infinix Note 11 स्मार्टफोन

रेनॉल्ट किगर एसयूवी कीमत

रेनॉल्ट किगर एसयूवी की कीमत बाजार में करीब 6.50 लाख कही जा रही है। रेनॉल्ट किगर एसयूवी आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment