Salary Irregularities in MP Forest Department:- MP की सरकार से हुई बड़ी चूक! उठाना पढ़ा बड़ा नुकसान? मध्य प्रदेश से एक बार फिर अजीबो-गरीब खबर सामने आयी हैं, इस खबर में बता दे आपको वन विभाग ने 6592 फॉरेस्ट गार्डों को गलती से 165 करोड़ से अधिक का सैलरी भुगतान कर दिया है, गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अब सरकार ने ब्याज समेत इसे वसूलने के लिए आदेश जारी किए हैं।
आपको बता दे कि कोषालय के एक छोटी सी गलती के चलते 6592 फॉरेस्ट गार्ड्स को 165 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन दे दिया गया। यह पूरा मामला सितंबर, 2014 से पहले हुई फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती से जुड़ा हुआ है, यह घटना पे बैंड की गलत गणना के कारण ये गड़बड़ी हुई है।
5200 पे बैंड के बजाय इतना कर दिया भुगतान
बता दे भर्ती नियम के अनुसार, 6592 फॉरेस्ट गार्ड्स को पे बैंड 5200 देना था, लेकिन गलती से 5680 पे बैंड के हिसाब से भुगतान कर दिया गया। हालांकि जब वित्त विभाग की ओर से इसका परीक्षण किया गया तो पता चला कि वन रक्षक भर्ती नियम का उल्लंघन किया गया है।
अब सरकार वनरक्षकों से वापस लेगी वेतन
आपको बता दे कि अब वित्त विभाग के निर्देश के बाद वन विभाग ने वेतन बैंड में सुधार के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही जो वेतन दिए गए हैं उसकी वसूली की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।