Samar Singh new bhojpuri song 2022 समर सिंह (Samar Singh) के नये गाने ‘‘बस एक बेरी घर से भागल रही’को समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं.
Samar Singh new bhojpuri song 2022 इस गाने में उनके साथ सोना पांडे नजर आ रही हैं. इस गाने में सोना समर की वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें खूब रिझा रही हैं. वहीं, देसी स्टार उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं. वो गुस्सा निकल रहे
समर सिंह (Samar Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और जबरदस्त गायिकी के लिए जाने जाते हैं. फैंस को उनका देसी अंदाज़ बेहद पसंद हैं. इस वज़ह से उन्हें ‘देसी स्टार’ के नाम से भी जाना जाता हैं. समर सिंह की कोई भी फ़िल्म या गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता हैं. ऐसे में अब (Samar Singh) का नया गाना ‘‘बस एक बेरी घर से भागल रही’ (Bas Ek Beri Ghar Se Bhagal Rahi) रिलीज किया गाया हैं.
Samar Singh new bhojpuri song 2022 बस एक बेरी घर से भागल रही
दरअसल, समर सिंह (Samar Singh) के नये गाने ‘‘बस एक बेरी घर से भागल रही” (Bas Ek Beri Ghar Se Bhagal Rahi) को समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं. इस गाने में उनके साथ सोना पांडे नजर आ रही हैं. इस गाने में सोना समर की वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें खूब रिझा रही हैं. वहीं, देसी स्टार उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं

वो गुस्सा निकल रहे हैं और उनसे दूर भागते नजर आ रहे हैं. गाने में समर सिंह एक्ट्रेस सोना पांडे से इसलिए नाराज होते हैं क्योंकि उन्हें पता चल जाता है कि उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ का चक्कर कुंवारे में किसी और से होता है.
Samar Singh new bhojpuri song इस पर एक्ट्रेस उनसे कहती है कि ‘झूठे हमरा नईहर के लोगवा कहेला कि कईगो से टाका लागल रही. खाली एगो के प्यार में हम पागल रहीं. बस एक बेर सइयां घर से भागल रहीं’ इसके साथ सोना पांडे अपने कमाल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से उन्हें मनाती नजर आती हैं. लेकिन समर काफी परेशान होते हैं. वो खुद को कोसते हैं कि उनसे शादी करके फंस गए हैं. वीडियो में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा हैं. इसे करीब एक लाख व्यूज मिल चुके हैं.
शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया
Samar Singh new bhojpuri song बता दें इस गाने को समर सिंह ने साथ शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया हैं. इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं और कोरियोग्राफर सन्नी सोनकर हैं. म्यूजिक का डायरेक्शन प्रियांशु सिंह ने किया है. वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है.
Viral News:-जानिए कैसे बना रातो रात करोड़पति
Solar Panels : अच्छा मौका! 40 % छूट पर लगवाए सोलर पैनल, बिजली बिल हो जाएगें Free जानिए पूरी खबर
Gas Cylinder Price: LPG के दामों में भारी गिरावट, जानें कितना हुआ गैस सिलेंडर के दाम