Sariya Huaa Sasta : मकान बनाने में सबसे अधिक अगर किसी चीज की आवश्यकता होती है, तो वह है सीमेंट और सरिया, अगर इन दोनों सामग्रियों के दाम अधिक हो जाएं, तो निश्चित ही घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा, ऐसा ही पिछले कुछ दिनों से हो रहा है, सरिये व सीमेंट के दाम आसमान छूने के कारण लोगों को घर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा था, लेकिन अब अचानक सरिये के दाम में करीब 32 हजार रुपए टन की गिरावट आ गई है, जिसका सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलेगा, वहीं सीमेंट भी पहले की अपेक्षा सामान्य दरों पर मिलने लगी है।
आपको बतादें, सरिये के दाम प्रदेश में 82 हजार रुपए टन यानी करीब 10 क्विंटल सरिया, इसके दाम 8 हजार 200 रुपए क्विंटल तक हो जाने के कारण लोगों को सरिया और सीमेंट खरीदना मुश्किल हो रहा था, कई लोगों ने तो अपने घरों के निर्माण कार्य भी रोक दिए थे, क्योंकि इतना महंगा सरिया कौन मकान में लगवा सकता है। जिसके दाम वर्तमान में 45 से 50 हजार रुपए टन हो गए हैं, यानी सरिये पर सीधा 32 हजार रुपए का फर्क आया है। इससे निश्चित ही घर बनाने वाले लोगों को काफी राहत महसूस होगी।

इस साल फरवरी में सरिये के दाम 82 हजार रुपए टन पहुंच गए थे। जो वर्तमान में गिरकर 45000 से 50000 रुपए प्रति टन रह गया है, इस मान से करीब 28 हजार रुपए टन की गिरावट सरिये में आई है।
अब काम शुरू करने का सही मौका
अगर आप भी घर बनवाने जा रहे हैं, तो यह मौका सबसे सही है। क्योंकि इस समय सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य हो गए हैं, वहीं बारिश होने के कारण आपको पानी की दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, इसलिए आप घर बनवाने में देरी नहीं करें, साथ ही समय रहते सीमेंट और सरिया खरीद लें, ताकि आपको सही दाम पर सरिया और सीमेंट मिल जाए।
Dark Lipstick Tips – डार्क लिपस्टिक देता है बोल्ड लुक, जानें इसे अप्लाई करने का सही तरीका
Angha Bhonsle – इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं ‘अनुपमा’ की मशहूर एक्ट्रेस, कृष्ण की भक्ति सेवा में लीन है।
Kia Sonet SUV – इस लग्जरी एसयूवी में मिलेगा सनरूफ का मजा, आज ही घर लाएं सिर्फ 15 हजार
India Luxury Trains – भारत में 9 लग्जरी ट्रेनें, जिनके आगे फाइव स्टार होटल फेल
Anand Mahindra – आनंद महिंद्रा से ट्विटर यूजर ने पूछा- ‘आपने Scorpio-N नाम क्यों रखा?’,