Thursday, March 30, 2023
HomeमनोरंजनMS Dhoni, अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज के साथ हुआ...

MS Dhoni, अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज के साथ हुआ Scam! पैन नंबर चुराकर बनवाए क्रेडिट कार्ड

 Bollywood साइबर फ्रॉड के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब एक विचित्र मामले में स्कैमर्स के एक ग्रुप ने कथित तौर पर MS Dhoni सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स के GST पहचान नंबर यानी GSTIN से उनके पैन डिटेल्स को हासिल किया और पुणे आधारित फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाए. शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वालों ने अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम और उनके विवरण का इस्तेमाल किया.

MS Dhoni
MS Dhoni
MS Dhoni

MS Dhoni: 21 लाख रुपये किए खर्च

मीणा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह बताया, कि ’मामले की जांच जारी है, इसलिए हम इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकते.’  कंपनी को बाद में धोखाधड़ी का पता चला, लेकिन इससे पहले ही जालसाजों ने इनमें से कुछ कार्ड का इस्तेमाल कर 21.32 लाख रुपये के प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर ली थी. इसके बाद, कंपनी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्त में
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह बताया कि पांचों आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के तौर पर हुई है. इन्होंने बेहद असामान्य तरीके से कंपनी को धोखा देने के लिए मिलकर काम किया. एक सूत्र ने कहा, ’गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कैसे इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने गूगल पर मौजूद मशहूर हस्तियों के जीएसटी विवरण का इस्तेमाल किया. उन्हें यह बात पता थी जीएसटीआईएन के पहले 2 अंक राज्य का कोड और उसके बाद के 10 अंक पैन नंबर हैं.’

सूत्र ने यह कहा जाता है, ’इन हस्तियों की जन्मतिथि भी गूगल पर मौजूद थी… पैन नंबर और जन्मतिथि मिलने से उन्हें पैन संबंधी आवश्यक विवरण हासिल हो गया. उन्होंने धोखे से पैन कार्ड को फिर से बनवाया और उस पर अपनी तस्वीर लगा दी, ताकि वीडियो वेरिफिकेशन के दौरान उनका चेहरा पैन/आधार कार्ड पर उपलब्ध तस्वीर से मेल खाए.’ सूत्र ने बताया कि उदाहरण के लिए अभिषेक बच्चन के पैन कार्ड में उनका पैन नंबर और जन्मतिथि थी, लेकिन आरोपियों में से एक की तस्वीर लगी थी

IND VS AUS के बिच हुए मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया,इसी को देखते हुए कोच रवि शास्त्री ने लगाई क्लास

Raj Kundra की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  Zee News Hindi
MS Dhoni

उन्होंने यह बताया कि मामले की जांच जारी है और यह संदेह है कि आरोपियों ने अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए भी यही तरीका अपनाया होगा. पुणे स्थित कंपनी ने पुलिस में दर्ज कराई की शिकायत में कहा है, ’एफपीएल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ‘वन कार्ड’ जारी करती है, जो एक संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड है. साथ ही वन कार्ड और वन स्कोर एप के जरिये ऑनलाइन सेवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, ताकि ग्राहक इसे किसी वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन लेन-देन या खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकें.’

कंपनी ने आरोप लगाया कि इन जालसाजों ने अपने नाम पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पैन और आधार संख्या जैसे विवरण अपलोड करके एप के माध्यम से कंपनी से संपर्क किया था.

Main Khiladi Tu Anari: अक्षय कुमार ने लहंगा पहन नोरा फतेही के साथ अटलांटा में मचाया धमाल, वीडियो वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments