Friday, March 31, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़School Girl Died: 19 वर्षीय छात्रा अस्पताल पहुंचने से पहले तोडा दम,जानिए...

School Girl Died: 19 वर्षीय छात्रा अस्पताल पहुंचने से पहले तोडा दम,जानिए क्या है मामला

School Girl Died: अस्पताल पहुंचने से पहले 19 वर्षीय छात्रा ने तोडा दम, अचानक सीने में उठा तेज दर्द, हार्ट अटैक से हुयी मौत उत्तरप्रदेश के झांसी जिले एक शिवजी नगर में रहने वाली बीए की छात्रा की सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है की उसे अचानक से सीने में बहुत तेज हो रहा था। उसके परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए वहां जाने के करीब आधा घंटे बाद छात्रा मुस्कान की तबीयत में सुधार हो गया।

इलाज के दौरान मुस्कान को घर भेज दिया गया

School Girl Died: जिला अस्पताल में इलाज क्ले दौरान छात्र की हालत में काफी सुधर हुआ जिसे देखकर डॉक्टरों ने उसे घर भिजवा दिया। इलाज के बाद बेटी को घर पर ले आए थे। लकिन उसके कुछ ही घंटो के बाद एक बार फिर से उसकी तबीयत अचानक से बिगड़े लगी और मुस्कान बेहोश हो गयी

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई छात्रा की मौत

School Girl Died

School Girl Died: उत्तरप्रदेश के झांसी में हार्ट अटैक से हुई बीए की छात्रा की मौत। मौत की खबर सुनकर परिवार जानो में पसरा मातम छात्र को अचानक सीने में दर्द होने पर परिजन अस्पताल ले गए थे। थोड़ी देर बाद वह उसे घर ले आए, यहां उसकी दोबारा तबीयत बिगड़ गई। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

School Girl Died: 19 वर्षीय छात्रा अस्पताल पहुंचने से पहले तोडा दम,जानिए क्या है मामला

बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, पिता चलते है पंचर की दुकान

School Girl Died
photo by google

School Girl Died: झांसी के शिवाजी नगर निवासी यूनुस खान की सबसे छोटी बेटी मुस्कान (19) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिता जीविकोपार्जन के लिए शिवाजी नगर में ही अपनी छोटी सी पंचर की दुकान चलाते हैं।

School Girl Died: उन्होंने बताया मुस्कान की आज सुबह करीब 5:30 बजे तबीयत बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द हो रहा था। जिला अस्पताल ले जाने के आधा घंटे बाद तबीयत में सुधार हो गया। इसके बाद बेटी को घर पर ले आए थे। थोड़ी देर बाद फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई।

हार्ट में खून का थक्का जमने से हुई मौत

School Girl Died: जब छात्रा को दोबारा जिला अस्पताल इस्लाज के लिए ले गए। तो जिला अस्पताल के मैन गेट के पास बेटी बेहोश होकर गिर गई। अंदर गए तो डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। मुस्कान एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी।

School Girl Died: पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में हार्ट में खून के थक्का जमा मिला है। इससे डॉक्टर का मानना है कि मुस्कान को हार्ट अटैक ही आया है। जिसके कारन उसकी अचानक मौत हो गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments