Xiaomi Redmi K60 Series :- Xiaomi ने अगस्त में Redmi K50 सीरीज के Redmi K50 Ultra को लॉन्च किया था। उसके बाद Xiaomi Redmi K60 Series को लांच करने की तैयारी में है। इसकी अहम जानकारी लीक हो गई है। टिप्सटर की मानें तो सीरीज के स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 सीरीज का Processor और 120W wire charging का Support मिलेगा।
Xiaomi Redmi K60 Series

इसके अलावा Redmi K60 सीरीज में iPhone 14 वाला Dynamic Island फीचर भी दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी अब अपग्रेडेड वर्जन Redmi K60 सीरीज पर काम कर रही और इसे बाजार में जल्दी लाया जायेगा। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे सीरीज के Processor and battery details की जानकारी मिली है।
Xiaomi के फ़ोन में iPhone 14 के फीचर्स देखिए और क्या खास कब होगा लॉन्च
Dhasu processor can be found in Redmi K60 series
According to a report by Gizmochina , टिप्सटर Digital Chat Station का दावा है कि Redmi K60 सीरीज के Smartphone में Snapdragon 8 सीरीज का प्रोसेसर, 120W वायर और Support 30W wireless charging दिया जाएगा। जबकि सीरीज के Top-End Model में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट मिल सकती है।

Features of iPhone 14 can be given in Redmi K60 Series
Upcoming Redmi K60 Series में टेक टिप्सटर की मानें तो iPhone 14 वाला Dynamic Island Feature दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी के Senior Vice President Lu Weibing ने भी फोन में Feature होने की तरफ संकेत दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Feature iPhone 14 Pro के Model में मौजूद है।
Xiaomi के फ़ोन में iPhone 14 के फीचर्स देखिए और क्या खास कब होगा लॉन्च
Redmi K60 Series Dynamic Island Feature
Dynamic Island Feature को इस तरह बनाया गया है कि User इसके जरिए फोन के नॉच में Music Control कर सकते हैं। साथ ही, उन्हें Screen के टॉप पर Calls And Messages की Notifications भी मिलती है।
Redmi K60 Series launch and price
K60 series को लेकर अब तक सामने आई Media Reports के अनुसार, Xiaomi रेडमी के60 सीरीज को October के अंत या November की शुरुआत में Launch कर सकती है।
Xiaomi के फ़ोन में iPhone 14 के फीचर्स देखिए और क्या खास कब होगा लॉन्च
Redmi K60 Series Price
K60 series सीरीज की कीमत Premium Range (40,000 से 50,000) में रखी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक Redmi K60 series की Official Launching या फिर Price को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।