Sunday, March 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलMahindra की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार को देख आपके भी उड़ जाएंगे...

Mahindra की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार को देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत

Mahindra बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बेहतरीन कार मार्केट में पहले से मौजूद Tata Nexon EV को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको एक जानदार रेंज भी मिल सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही कम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

ऐसी होगी Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कार

mahindra and tata electric car launch in 2022, इस साल लॉन्च होने जा रहीं इन  10 कारों की संभावित कीमत जान लें, लिस्ट में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी -  upcoming car launch in 2022 mahindra kuv100 electric exuv300 new scorpio  maruti jimny toyota rumion altroz ev ...
Mahindra

आपको बता दें कि XUV300 की लंबाई 4 मीटर से कम है और यह टैक्स में कुछ लाभ लेने के लिए किया गया था. इसके लिए Mahindra को SsangYong Tivoli के उस प्लेटफॉर्म की लंबाई कम करनी पड़ी जिस पर XUV300 आधारित है. हालांकि XUV400 के साथ ऐसा नहीं होगा.इसके पीछे कारण यह है कि सब-4-मीटर टैक्स लाभ इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू नहीं होता है.

सके अलावा कुछ लोग XUV300 एसयूवी में बहुत कम बूट स्पेस मिलने की शिकायत करते हैं. इसलिए Mahindra ने SsangYong Tivoli की असली लंबाई को बरकरार रखने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि XUV400 EV की लंबाई 4.2 मीटर होगी जिससे केबिन और बूट में ज्यादा जगह मिलनी चाहिए. 

Mahindra XUV400 EV के जिस टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है उसमें एयरोडायनमिक्स को बेहतर बनाने के लिए एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दिया गया है. कार के फ्रंट को उतनी कूलिंग की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई इंजन नहीं है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट लेफ्ट फ्रंट फेंडर पर मौजूद है.

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने खरीदा नया घर, नागा चैतन्य से है कनेक्शन, फैन्स कर रहे तारीफ

PUBG के बाद BGMI भी बैन? Google प्ले स्टोर, Apple ऐप स्टोर से हटाया गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

Nia Sharma ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहन कार के अंदर दिए बेहद बोल्ड पोज़, Photos देख पब्लिक बोली- ‘ड्रेस कुछ ज़्यादा छोटी है

PM Kisan Mandhan Yojana: खुशखबरी : किसानों की हो जाएगी बल्ले बल्ले – मात्र 55 रुपए में सरकार देगी जिंदगी भर पेंशन,देखें पूरी डिटेल

खुशखबरी : PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा दे रही है सरकार, कैसे और कितना मिलेगा आपको पैसा, जानें तुरंत और कर दें अप्लाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments