Mahindra बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बेहतरीन कार मार्केट में पहले से मौजूद Tata Nexon EV को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको एक जानदार रेंज भी मिल सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही कम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
ऐसी होगी Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि XUV300 की लंबाई 4 मीटर से कम है और यह टैक्स में कुछ लाभ लेने के लिए किया गया था. इसके लिए Mahindra को SsangYong Tivoli के उस प्लेटफॉर्म की लंबाई कम करनी पड़ी जिस पर XUV300 आधारित है. हालांकि XUV400 के साथ ऐसा नहीं होगा.इसके पीछे कारण यह है कि सब-4-मीटर टैक्स लाभ इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू नहीं होता है.
सके अलावा कुछ लोग XUV300 एसयूवी में बहुत कम बूट स्पेस मिलने की शिकायत करते हैं. इसलिए Mahindra ने SsangYong Tivoli की असली लंबाई को बरकरार रखने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि XUV400 EV की लंबाई 4.2 मीटर होगी जिससे केबिन और बूट में ज्यादा जगह मिलनी चाहिए.
Mahindra XUV400 EV के जिस टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है उसमें एयरोडायनमिक्स को बेहतर बनाने के लिए एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दिया गया है. कार के फ्रंट को उतनी कूलिंग की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई इंजन नहीं है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट लेफ्ट फ्रंट फेंडर पर मौजूद है.
PUBG के बाद BGMI भी बैन? Google प्ले स्टोर, Apple ऐप स्टोर से हटाया गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया