Tuesday, December 5, 2023
Homeओल्ड इज गोल्डSell 786 Notes : 786 नंबर का यह नोट यहाँ पर बेचे...

Sell 786 Notes : 786 नंबर का यह नोट यहाँ पर बेचे और पाएं लाखों रुपए


Sell ​​786 Notes बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें आज भी पुरानी करेंसी सहेजकर रखने का शौक होता है. अगर आप भी इन्‍हीं लोगों में से हैं और आपने भी कुछ अलग फीचर्स वाले सिक्‍के या नोट रखे हैं तो आपके पास मोटी कमाई का शानदार मौका है. दरअसल, कुछ अलग फीचर्स और नंबर वाले नोट आपको अच्‍छी कीमत दिला सकते हैं. ये नोट ‘रेयर नोटों’ (Rare Notes) की श्रेणी में आते हैं. कई शौकीन लोग इस तरह के नोटों का कलेक्‍शन बनाते हैं और इसके लिए वे मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयार होते हैं

Hyundai Verna का नया लुक और 19 की माइलेज, जानें कीमत

ऐसे में अगर आपके पास भी 1 या 5 रुपये के नोट है तो आप इसे बेचकर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. इस तरह के नोटों पर उनकी वास्‍तविक वैल्‍यू से कई गुना अधिक रकम मिलती है. लेकिन, इसके लिए आपकी नोट में कुछ खास बातें होनी चाहिए. हम आपको ऐसे ही 5 रुपये के एक नोट के बारे में बता रहे हैं, जो 30-45 हजार रुपये तक मिल सकता है.


Sell ​​786 Notes

5 रुपये के नोट पर मिलेंगे 30 हजार रुपये

ऐसे ही खास फीचर्स वाली नोट को लेकर वेबसाइट से पता चलता है कि आपको 5 रुपये एक नोट पर 30 हजार रुपये तक मिल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपकी नोट पर ट्रैक्‍टर (Tractor) की निशान बनी हो. साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए. अगर 5 रुपये की नोट पर ये दोनों फीचर्स हैं तो इसे एंटीक कैटेगरी का रेयर नोट माना जाएगा. रिज़र्व बैंक भी यह मानता है कि इस तरह के नोट बेहद रेयर होते हैं.

क्‍या है प्रोसेस

ऐसे में इस दोनों फीचर वाले 5 रुपये के नोट अगर आपके पास भी है तो आप इससे मोटा पैसा कमा सकते हैं. खास बता है कि मौजूदा स्थिति में आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप इसे घर बैठे ही ऑनलाइन बेच सकते हैं. इस नोट को बेचने के लिए आपको coin bazzar वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

इस वेबसाइट पर आपको एक विक्रेता (Seller) के तौर पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको नोट की फ़ोटो अपलोड करनी होगी. इस वेबसाइट के विजिटर्स को अगर आपकी नोट पसंद आती है तो आप इसे बेच सकते हैं

ये 5 रुपए का छोटा सा नोट करवायेगा आपकी मोटी कमाई यहाँ बेचने पर मिलेंगे लाखों रुपए आज कल नोटों की सेल कई जगहों पर की जा रही है जिससे लोग लाखों रूपी कमा रहे है आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 के नोट की सेल के बारे में कई ऑनलाइन साइट्स हैं जो 5 के नोट को बहुत ही ज्यादा पैसों में खरीद रही है जिससे लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा हो रहा है हाल ही में एक खबर सामने आयी है की 5 का नोट बेचने पर आपको 5 लाख रूपी का मुनाफा हो सकता है जिससे आप भी लखपति बन सकते हैं।

क्या है नोट की खासियत

किसी भी ऑनलाइन साइट्स पर 5 रुपए का नोट सेल करने से पहेली आपको इस के विषय में पूरी जानकारी होना जरुरी है जिससे आपको इस नोट को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े सबसे पहले आपको नोट का serial no. देखना जरुरी है। serial no. पर 786 लिखा होना चाहिए। क्योंकि इस नंबर को मुस्लिम समाज में बहुत ही ज्यादा लकी और पवित्र माना जाता है जिस कारण मुस्लिम समाज के लोग घर में तरक्की और मुनाफे के लिए इस नंबर के नोट को खरीदना काफी पसंद करते हैं जिसके लिए वो इस नोट की बहुत ही अच्छी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं। जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

कैसे करें नोट सेल

Bgauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स 

बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमाने के लिए लोग कई ऑनलाइन साइट्स पर 5 रुपए के नोट को काफी सेल कर रहे है इस नोट की सेल करने के लिए आपको सबसे पहले Ebay पर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद वहां मौजूद खरीदार आपसे खुद ही सम्पर्क करेंगे और आप उनसे सीधे ही जुड़ कर अपने नोट को वहां बेच सकते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा और आप कुछ ही समय में लखपति बन जायेंगे यदि आपके पास पुरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments