Tuesday, May 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलPCOD के कारण होने वाली सेक्स समस्या, जानें इस आर्टिकल में

PCOD के कारण होने वाली सेक्स समस्या, जानें इस आर्टिकल में

PCOD symptoms: पीसीओडी यानी पॉलीसाइटिक ओवेरियन डिजीज (Polycystic Ovarian Disease) महिलाओं की सेक्सुअल रिप्रोडक्टिव हेल्थ (sexual reproductive health) से जुड़ी स्थिति है, जिसमें महिला के ओवरीज (ovaries) बड़ी संख्या में मैच्योर या आंशिक रूप से मैच्योर अंडे को पैदा करते हैं और समय के साथ ये ओवरीज में सिस्ट्स (cysts) बन जाते हैं।

PCOD
PCOD

इसके कारण ओवरीज बड़े हो जाते हैं और बड़ी मात्रा में पुरुष हार्मोन (androgens) का स्राव करते हैं। इस समस्या से ग्रसित महिलाओं में बांझपन, अनियमित मासिक धर्म (menstrual cycle), बालों का झड़ना और असामान्य वजन बढ़ना होता जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

पॉलीसाइटिक ओवेरियन डिजीज (PCOD) की वजह से महिलाओं में कई तरह की सेक्स समस्याएं जैसे- सेक्स करने की इच्छा कम होना, सेक्स ड्राइव में हार्मोन आउट ऑफ बैलेंस, सेक्स के दौरान स्ट्रेस होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आज हम इस लेख में  PCOD के कारण होने वाली सेक्स समस्याओं के बारे में जानेंगे।

PCOD के कारण होने वाली सेक्स समस्या – Sexual Problem Due To PCOD In Hindi

PCOD और PCOS में जानें फर्क, कैसे बच सकती है महिलाएं? -  know-the-difference-between-pcod-and-pcos - Nari Punjab Kesari
PCOD

पीसीओडी से ग्रसित महिलाओं में कई तरह की परेशानियां देखी गई हैं। इन परेशानियों में सेक्स से जुड़ी समस्याएं जैसे- बांझपन, यौन इच्छा में कमी जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन समस्याओं के बारे में-

– सेक्स ड्राइव में हॉर्मोन आउट ऑफ़ बैलेंस

पीसीओडी (PCOD) मैं हार्मोन आउट ऑफ बैलेंस हो जाते यानी वह नियंत्रण से बाहर चले जाते हैं। आपकी सेक्स ड्राइव हाइपर सेक्सुअल एक्टिविटी (hyper sexual activity) और सेलीबेसी (celibacy) के बीच चलती रहती है।

– कामेच्छा की कमी

यदि आपके टेस्टोस्टेरोन (testosterone) का स्तर कम है और सेक्स हार्मोन बाइंडिंग ग्लोब्युलिन स्तर (SHBG) अधिक है तो आपकी कामेच्छा कम होगी और यह इसके विपरीत होगा। किसी भी तरह से, बेमेल कामेच्छा जोड़ों के लिए अच्छा नहीं हो सकता है। अपने साथी के साथ अच्छा संचार स्थापित करें, उसे बताएं कि आप कैसा महसूस करते हैं और इस तरह आप बीच का रास्ता खोज पाएंगे।

– अनचाहे बाल उगना

जिन महिलाओं को पीसीओडी (PCOD) होता है उनके चिन, छाती और पीठ पर अनचाहे बाल उग आते हैं। दूसरी ओर, बाल गिरने का अनुभव होने पर आपकी पोनीटेल पतली हो जाती है।

– चेहरे पर मुँहासे आना

आपके चेहरे पर अचानक मुँहासे आ जाते हैं, यह एक मूड-किलर हो सकता है जो आपकी सेक्स करने की इच्छा को बाधित कर सकता है या इसका पूरा आनंद खत्म कर सकता है। हालांकि, याद रखें कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता है और सेक्स करने में इससे कोई खास दिक्कतें नहीं आती है।

– गर्भावस्था में तनाव होना

पीसीओडी के साथ, आपका ओव्यूलेशन (ovaluation) काम्प्लेक्स हो जाता है जिससे आपके प्रेगनेंसी के सबसे फर्टाइल दिनों को काटना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस दौरान आप तनाव में हो जाती हैं। जिसका अर्थ है, प्रेगनेंसी -चाहे आप इसे चाहती हैं या इससे बच रही हैं, दोनों ही मुश्किल हो सकती है। आप ओवुलेशन पर अपने डॉक्टर से हमेशा मार्गदर्शन और दवाएं ले सकती हैं ताकि आप अपने यौन जीवन की बेहतर योजना बना सकें।

– रात में अचानक पीरियड्स आना

अपने सेक्स लाइफ की योजना बनाने की बात करें तो पीसीओडी में पीरियड्स आपको रात में परेशान कर सकते हैं। चूंकि आपके पीरियड्स अनियमित हैं, इसलिए सेक्स नाइट (sex night) को प्लान करना लगभग कभी भी संभव नहीं होता है। ऐसे में पीरियड्स के दिनों में सेक्स करने से परहेज करना चाहिए।

– पिल्स लेने पर सेक्स करने की अनिच्छा

अपने अनियमित पीरियड्स को ठीक करने के लिए आप गर्भ निरोधक पिल्स (contraception pills)  का सेवन कर सकती हैं, हालांकि हो सकता है कि आपका मन सेक्स करने को न करे। वैसे यह अच्छी हालात होती है क्योंकि आपको गर्भावस्था के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और आप सेक्स नाईट को प्लान कर सकती हैं।

स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किये हालिया मेडिकल रिसर्च स्टडी में नवविवाहित महिलाओं ने महिलाओं ने गर्भ निरोधक पिल्स लेने पर अपनी कामेच्छा में कमी की सूचना दी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये गोलियां आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन को कम करती हैं, जो आपकी कामेच्छा के लिए जिम्मेदार है। उस स्थिति में, आप अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से कामेच्छा के अनुकूल गर्भनिरोधक गोली के लिए कह सकती हैं।

सारांश

पीसीओडी यानी पॉलीसाइटिक ओवेरियन डिजीज महिलाओं की सेक्स को प्रभावित करने वाली एक शारीरिक समस्या है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है, बल्कि समय रहते सही उपाय अपनाकर ही इससे राहत मिल सकती है जिससे सेक्सुअल लाइफ को पूरी तरह से आप अपने पार्टनर संग एन्जॉय कर सकती हैं।

इसके लिए व्यायाम, जंक फूड से परहेज और अपने जीवनशैली में जरूरी बदलाव लाना लाभदायक साबित हो सकता है। यदि आपको भी यही समस्या है तो अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें।

Railway ticket: 3 गुना मंहगा हुआ रेलवे टिकट! आम आदमी पर सरकार की पड़ी बड़ी मार, जानें कैसे

Mukesh Ambani के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी ! रिलायंस अस्पताल को उड़ाने की भी चेतावनी

Maruti Suzuki : सुजुकी की यह कार दे रही है पेट्रोल में 30 kmpl का माइलेज जानिए क्या है खासियत और कीमत

Bike Offer: इस दीवाली पे लाये यह 5 बाइक दमदार माइलेज और कम कीमत के साथ , जानिए ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments