Shakti Plan: चीन की नकेल कसने के लिए मोदी सरकार ने तैयार किया मास्टरप्लान, 3 तरीको से कसेगा ड्रैगन पर शिकंजा मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ लिया बड़ा फैसला लिया है विस्तारवादी चीन को उसकी हद से आगे बढने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने लिया अहम् फैसला है.
Shakti Plan: सरकार ने LAC पर निगरानी व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के लिए ITBP में 7 नई बटालियनों के गठन और एक Riganal Headquatar के गठन को मंजूरी दी है. इसके लिए फोर्स में 9400 जवानों की भर्ती की जाएगी।
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को दी स्वीकृति
Shakti Plan: प्रधान मंत्री मोदी ने चीन से सटे सरहदी इलाकों में मानव बस्तियों को बसाने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी के इन फैसलों की जानकारी प्रदान की।
सीमा सुरक्षा को लेकर PM मोदी ने लिये अहम फैसले
Shakti Plan: केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इसमें तिब्बत सीमा पर सुरक्षा की स्थिति को सुद्रढ़ और मजबूत करने के लिए कई अहम् फैसले लिए है. तिब्बत से सटी LAC पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का दिया आदेश।
चीन की गतिविधियों पर रहेगी भारत की नजर

Shakti Plan: चीन की नकेल कसने के लिए मोदी सरकार ने तैयार किया मास्टरप्लान,3 तरीको से कसेगा ड्रैगन पर शिकंजा
Shakti Plan: इसके साथ भारत -तिब्बत सीमा पर ITBP की बटालियनों में बेहतर समन्वय के लिए रीजनल हेडक्वार्टर बनाए जाने को भी कमेटी ने अपनी स्वीकृति दी. बटालियनों का गठन हो जाने से भारत-तिब्बत सरहद पर 47 नई सीमा चौकी और 12 नए ITBP शुरू हो जाएंगे. जिससे बॉर्डर पर चीन की हर एक गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
सीमा से सटे इलाको में मिलेगी मुलभुत सुविधाएं
Shakti Plan: भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमा से सटे इलाकों में मुलभुत आवश्यकताएं बिजली-पानी, सड़क, सुरक्षा, पढ़ाई और रोजगार के साधन सरकार की ओर से मुहैया कराये जाते हैं,
Shakti Plan: जिससे वहां के लोग पलायन न करें और निर्जन पड़े इलाकों पर चीन अपनी गलत नजरें न गड़ा सके. चीन भी इसी तरह की रणनीति तिब्बत में सीमा के उस पार अपना रहा है, जिसके जवाब में भारत ने यह प्रोग्राम शुरू किया है.
दुर्गम इलाको में होंगे ITBP के जवान तैनात

Shakti Plan: भारत-तिब्बत सीमा ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और गहरी खाइयों से होकर गुजरती है. जहां पर कई जगहों पर दुर्गम इलाके होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में ITBP की चौकियां और जवान तैनात नहीं हैं.
इस बात का फायदा उठाकर चीन के सैनिक जब-तब उन इलाकों में घुस जाते हैं और बाद में उस जमीन पर अपना दावा ठोक देते हैं. अब पूरी सरहद पर ITBP की चौकियों का जाल बिछ जाने से चीन सीमा को पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा और अगर उसने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे इसका जबरदस्त जवाब मिलेगा