
Shaniwar Ke Upay
Shaniwar Ke Upay: यदि आप अपने दुर्भाग्य और गरीबी से तंग आ चुके हैं तो शनिवार के उपाय कर सकते हैं। इन उपायों का वर्णन तांत्रिक ग्रंथों में किया गया है। ये करने में बहुत सरल हैं और इनका असर भी तुरंत होता है। इन उपायों को आमतौर पर सौभाग्य पाने के लिए बताया जाता है परन्तु इन्हें कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
इन उपायों की सबसे बड़ी बात यह है कि इन्हें कोई भी कर सकता है। यदि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही हो तो भी ये उपाय असर दिखाते हैं। इनके अलावा यदि जन्मकुंडली में कालसर्पदोष बना हो तो भी ये उपाय उसके असर को खत्म कर देते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
Shaniwar Ke Upay
दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए करें शनिवार के ये टोटके (Shaniwar Ke Upay)
ज्योतिष में बंदरों को सूर्य का रूप माना गया है। उन्हें शनिवार के दिन गुड़ और चने खिलाने चाहिए। इससे सूर्य और शनि दोनों ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है। इस एक उपाय से ही व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। आप चाहें तो इस उपाय को शनिवार को आरंभ कर प्रतिदिन भी कर सकते हैं। जितने दिन भी आप इस उपाय को करेंगे, उतने ही दिन आपकी किस्मत का तारा चमकता रहेगा।
यदि आप ऐसे संकटों में घिरे हुए हैं कि आपके मन में आत्महत्या तक के विचार आने लगें तो शनिवार के इस टोटके (Shaniwar Ke Upay) को करें। आपको केवल इतना सा करना है कि शनिवार के दिन तोते सहित एक पिंजरा लेकर आए और उसे किसी शिव मंदिर या बगीचे में ले जाकर उड़ा दें। तोते के पिंजरे से आजाद होते ही आपकी किस्मत भी चमक उठेगी। माना जाता है कि तोता जितनी दूर जाएगा, आपके जीवन में भी उतनी ही अधिक सुख-समृद्धि आएगी।
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro को खरीदने की मची होड़, फीचर्स और भीड़ देख Hero, Ola पीटने लगे सिर
यदि आपकी जॉब में दिक्कत आ रही हैं तो उसके लिए भी एक उपाय बताया गया है। इसके लिए आपको किसी मंदिर में स्थित एक पीपल के वृक्ष के नीचे चौमुखा दीपक जलाना चाहिए। इससे कार्यस्थल पर सुधार होता है। अगर आप बिजनेस करते हैं तो उसमें भी ग्रोथ होती है। समाज में भी मान-सम्मान मिलता है।
यदि संभव हो तो शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों का तेल लगाई हुई रोटी खाने के लिए दें। जैसे ही वह कुत्ता आपकी दी हुई रोटी खाएगा, आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे। इसी तरह आप चाहें तो काली गाय को भी रोटी खिला कर अपने कष्ट उतार सकते हैं
Maruti Alto 800 :मारुती सुजुकी ने Alto 800 को लांच किया खतरनाक लुक के साथ, देखे क्या होगी इसकी कीमत