Friday, March 31, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Share Market: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के 10 दिन बाद पलटा पासा! अमीरों की...

Share Market: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के 10 दिन बाद पलटा पासा! अमीरों की लिस्ट में अदानी ने लगाई छलांग, इन शेयरों ने किया कमाल

Share Market: अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों और अन्य अदानी समूह के शेयरों में बिकवाली का दौर चालू हो गया जब अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग द्वारा पेश रिपोर्ट ने अदानी समूह से 86 सवाल कर दिए। हालांकि, अब पासा पटलता हुआ नजर आ रहा है। अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। साथ ही समूह के शेयरों ने भी अच्छी खासी बढ़त हासिल की है और यह लगातार जारी है।

अदानी समूह की कंपनियों के शेयर बढ़ने के कारण

Gautam Adani की मुश्किलें बढ़ीं! अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में  लगा लोअर सर्किट, क्या आपने भी खरीदें हैं? – News18 हिंदी
Share Market
  • दुनिया की दो बड़ी रेटिंग्स एजेंसियों फिच और मूडीज ने अदानी समूह की कंपनियों की रेटिंग्स में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया।
  • समय से पहले लोन चुकाने का ऐलान और कुछ लोन चुकाना।
  • ओवर सब्सक्रिप्शन के बावजूद FPO वापस लेना।
  • एलआईसी और एसबीआई का स्टेटमेंट।
  • अदानी का स्टेटमेंट और निवेशकों को भरोसा दिलाना। इन सभी वजह से निवेशकों का भरोसा अदानी समूह पर बना हुआ है।

joindre कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के एपी शुक्ला कहते हैं, ‘हिंडनवर्ग रिपोर्ट के बाद लगातार कई दिनों की गिरावट देखने के बाद आज अदानी समूह के शेयरों में तेजी लौटती दिखाई दी। समूह के 10 में से 6 बड़ी कंपनी के शेयरों ने उछाल दर्ज किया जबकि 4 कंपनियां मामूली गिरावट के साथ बंद हुई। सबसे खास बात ये है कि शेयर बाजार बंद हो जाने के बाद भी अदानी समूह की कम्पनियों में शेयर खरीददार बने हुए हैं जबकि कई कंपनियों में शेयर बेचने वाला कोई नहीं है।’

बाजार बंद होने के बाद

  • अदानी एंटरप्राइजेज में 10 लाख के करीब शेयर की मांग है।
  • अदानी पोर्ट में – 70 हजार शेयर के बायर हैं।
  • अदानी पॉवर में – 13 लाख शेयर के बायर हैं।
  • अदानी ट्रांसमिशन में – 47 हजार शेयर के बायर हैं।
  • एनडीटीवी में – 1 लाख के करीब खरीददार हैं।

अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल

  • अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर – 2164.20 रूपए पर बंद
  • अदानी पावर का शेयर – 181.90 रूपए पर बंद
  • अदानी ग्रीन का शेयर – 802.45 रूपए पर बंद
  • अंबुजा सीमेंट का शेयर – 384.65 रूपए पर बंद
  • एसीसी सीमेंट का शेयर – 1973.75
  • अदानी पोर्ट का शेयर – 599.25 रूपए पर बंद
  • अदानी ट्रांसमिशन का शेयर – 1314.80 रूपए पर बंद
  • अदानी विल्मर का शेयर – 418.80 रूपए पर बंद
  • एनडीटीवी का शेयर – 227.70 रूपए पर बंद
  • अदानी गैस का शेयर – 1391 रुपए पर बंद। अदानी गैस के शेयर में लोअर सर्किट लगा है क्योंकि एक पार्टनर ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कही है।

Nita Ambani : मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी पीती है दुनिया की सबसे महँगी चाय, कीमत जान हो जाओगे हैरान

Namak Ke Upay: नमक के इन टोटकों से घर में आएगी बरकत, परिवार में भी रहेगी शांति

Gautam Adani Shares: अडानी एंटर. के शेयर ₹500 टूटे, गौतम अडानी ग्रुप के  शेयर धड़ल्ले से बेचने वाले की हो रही है खोज - Economic Times Hindi
Share Market

Share Market का शुरुआती कारोबार

Share Market: अदानी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को सुबह के कारोबार में चढ़ गए। अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया था। शुरुआती कारोबार में अदानी समूह की आठ कंपनियों के शेयर लाभ में थे, जबकि दो में नुकसान था और मार्केट बंद होने पर 4 कंपनियां नुकसान में रही लेकिन बाकि कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments