Tuesday, May 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Share Market: अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, मार्केट...

Share Market: अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, मार्केट में अडानी के शेयर बने राकेट

Share Market: अडानी ग्रुप शेयर मार्केट में उगल रही है आग, मार्केट में अडानी के शेयर बने राकेट। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green share) में शुरुआती कारोबार में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3.19% ऊपर 2,203 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले चार कारोबारी दिन से यह शेयर तेजी से आगे भाग रहा है। दरअसल, अडानी ग्रीन शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि गौतम अडानी के नेतृत्व वाली फर्म ग्रीन बॉन्ड के जरिए करीबन 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। 

Share Market
Share Market

Adani Green share में आयी 4% से ज्यादा की तेजी

Adani Green share gained more than 4%

Share Market अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर बीएसई पर 2,132.65 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 4.52 प्रतिशत बढ़कर 2,229.1 रुपये हो गया। अडानी  ग्रीन एनर्जी का शेयर 5 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज  से ऊपर लेकिन 20 दिन और 50 दिन की चलती औसत से कम पर कारोबार कर रहा है। एक साल में स्टॉक ने 82.54 प्रतिशत की भारी वृद्धि की और 2022 में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

अडानी ग्रुप कंपनी का 3.58 लाख करोड़ तक पंहुचा मार्किट कैप

Share Marketफर्म का मार्केट कैप बढ़कर 3.58 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह शेयर 19 अप्रैल, 2022 को अपने 52 वीक के हाई  3048 रुपये और 29,2021 को 52 वीक के लो स्तर 1106 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर आज के 2,229 रुपये के हाई  को ध्यान में रखते हुए 11.23 प्रतिशत बढ़ा है।

Share Market अडानी ग्रुप कंपनी की भविष्य में योजना

Adani Group Company's future plans
अडानी के उस ड्रीम प्रोजेक्ट की कहानी जिसने बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचाने  का काम किया | TV9 Bharatvarsh
Share Market

29 सितंबर को अडानी समूह की फर्म द्वारा कहा गया था कि उसने राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा प्लांट चालू किया है। उसी सत्र में स्टॉक 2,004.50 रुपये पर बंद हुआ था। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 30 सितंबर को 20 प्रतिशत इंट्रा डे बढ़कर 2,405 रुपये हो गए। बता दें कि जैसलमेर में प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल के लिए 2.69 रुपये / kwh पर बिजली खरीद समझौता किया गया है।

अडानी ग्रुप कंपनी के मालिक बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान, पहले नंबर पर है Elon Musk

Gautam Adani ने फिर से इतिहास रच दिया है। दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में अब गौतम अडानी भी शामिल हो गए हैं। Adani दुनिया के दूसरे सबसे बड़े Richest Person बन गए हैं।

https://anokhiaawaj.com/new-electric-fan-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87/

Railway ticket: 3 गुना मंहगा हुआ रेलवे टिकट! आम आदमी पर सरकार की पड़ी बड़ी मार, जानें कैसे

Mukesh Ambani के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी ! रिलायंस अस्पताल को उड़ाने की भी चेतावनी

Maruti Suzuki : सुजुकी की यह कार दे रही है पेट्रोल में 30 kmpl का माइलेज जानिए क्या है खासियत और कीमत

Bike Offer: इस दीवाली पे लाये यह 5 बाइक दमदार माइलेज और कम कीमत के साथ , जानिए ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments