Tuesday, December 5, 2023
HomeमनोरंजनShilpa Shetty को किया साधू ने Kiss,वायरल फोटोज पर Raj Kundra का...

Shilpa Shetty को किया साधू ने Kiss,वायरल फोटोज पर Raj Kundra का फूटा गुस्सा,Fans उड़ा रहे मजाक

Shilpa Shetty को किया साधू ने Kiss pornography caseमें Raj Kundra को आरोपी बनाए जाने पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इसके बाद Shilpa Shetty भी सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि शादी से पहले और बाद में भी Shilpa Shetty और विवाद का रिश्ता नहीं टूट सका।

कभी सोशल मीडिया पर उनकी कोई विवादित तस्वीरें वायरल हुईं तो कभी आईपीएल में उनके पति पर मैच फिक्सिंग के सवाल उठ गए। शिल्पा ने जब मशहूर शो बिग ब्रदर में हिस्सा लिया तो वे वहां भी विवादों से दूर नहीं रह सकीं।

NTA ने 2023-24 के लिए जारी किया परीक्षा का कैलेंडर; NEET UG 7 मई को, मई-जून में CUET

Shilpa Shetty Was Kissed By A Sadhu, this is how actress reacted | Shilpa  Shetty को जब साधू ने कर लिया था KISS, एक्ट्रेस ने दी थी ये सफाई | Hindi  News, बॉलीवुड
Shilpa Shetty

साधु ने शिल्पा को किया किस

यह 2009 की बात है, जब शिल्पा शेट्टी सखिगोपाल मंदिर गई थीं। एक साधु ने उनके गले को चूम लिया था और यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी। जिसके बाद शिल्पा ने कहा था कि क्या कोई पिता अपने बेटी के गालों पर किस नहीं कर सकते हैं क्या?

बोल्ड फोटोशूट बना मुसीबत

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

2006 में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। यह वारंट मदुराई कोर्ट द्वारा बोल्ड फोटोशूट करवाने के लिए जारी किया गया था। शिल्पा ने यह फोटोशूट किसी मैग्जीन के लिए करवाया था और उन दिनों शिल्पा शादीशुदा नहीं हुआ करती थीं।

Fire-Boltt की 3 नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं बेहतरीन फीचर्स!

रिचर्ड गेर ने किया Shilpa Shetty किस

2007 में शिल्पा शेट्टी तब चर्चा का विषय बन गई थीं जब एक कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड गेर ने अभिनेत्री को किस कर लिया था।

यह एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाला एक कार्यक्रम था। इस विवाद के बाद शिल्पा शेट्टी का देशभर में जमकर विरोध हुआ था। शिल्पा ने मामले को बहुत ज्यादा भाव ही नहीं दिया।.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments