शिवराज सिंह चौहान के चाचा का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, शिवराज सिंह ने किया भावुक पोस्ट

By
On:
Follow Us

शिवराज सिंह चौहान के चाचा का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, शिवराज सिंह ने किया भावुक पोस्ट, एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान का राजधानी भोपाल में स्वर्गवास हो चूका है। कुछ वक्त पहले से वह बीमार थे। 82 साल के चैन सिंह चौहान ने बुधवार के दिन एक निजी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली। अब इस दुख के मोके पर शिवराज सिंह चौहान ने एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

यह भी पढ़े: Honda SP 160: 65kmpl माइलेज और धांसू लुक के साथ लांच हुई Honda की अट्रैक्टिव बाइक, जबरदस्त फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन

शिवराज सिंह चौहान ने किया भावुक पोस्ट

बता दे चाचा के निधन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ‘X’ पर लिख दिया है की, ”मेरे प्रिय चाचाजी श्री चैन सिंह चौहान जी, इनके पास में भोपाल में रहते हुए पांचवीं से लेकर 11 वी कक्षा तक पढ़ा, इनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा बना रहा है, जो सदैव ही मेरे ऊपर प्रेम की बरसात करते थे, जो आज हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पर निकल चुके है। वह मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा बने हुए थे, प्रेरणा थे। लेकिन आज वह साथ छूट गया, सहारा टूट गया है, हृदय-घट सूना हो चूका है। पूज्य चाचाजी के चरणों में प्रणाम!”

यह भी पढ़े: Shatavari Ki Kheti: इस सब्जी से लोमड़ी से भी चालाक हो जाएगा आपका दिमाग, खेती करके कमाओ लाखों रूपए

चैन सिंह चौहान के लिए भावुक हुए शिवराज

जानकारी के मुताबिक, चैन सिंह चौहान भोपाल नगर निगम के पूर्व सभापति सुरजीत सिंह चौहान के पिता थे। बता दे मूल रूप से सीहोर जिले के निवासी चैन सिंह अपने परिवार के साथ भोपाल के कुंजन नगर में रहा करते थे। इनका अंतिम संस्कार आज शाम के समय 4 बजे के लगभग सीहोर जिले के गृह गांव जैत में किया जाता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment