Sidhi News : सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तरका के अकला टोला में पति-पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों और आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो को फंदे से उतारा और मामले की जांच शुरु कर दी।
Sidhi News:सीधी जिले के ग्राम पंचायत तरका के अकला टोला निवासी 22 वर्षीय राजकुमार केवट और उसकी पत्नी 20 वर्षीय आरती केवट ने अपने घर के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि दोनो ने आत्महत्या क्यों की अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर इस घटना के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है की पिछले वर्ष अप्रैल माह में दोनों की शादी हुई थी। दोनों साथ रह रहे थे और दोनों के बीच कभी झगड़ा भी नहीं हुआ। किसी के भी यह बात समझ में नहीं आ रही की अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक साथ फांसी लगा ली। दोनो का इस तरह से मौत को गले लगा लेना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Sidhi News: शादी कुछ दिन बाद हुई पति-पत्नी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
Sidhi News:इस घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने बहरी पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार कर शव को मर्चुरी में पीएम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक दोनो के द्वारा फांसी लगाकर मौत को गले लगाने के पीछे की वजह अज्ञात बनी हुई है।
