Wednesday, March 29, 2023
Homeलाइफस्टाइलSilky Hair: सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, बाल...

Silky Hair: सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, बाल बनेंगे खूबसूरत और मुलायम

Silky Hair:  हर कोई लंबे घने और खूबसूरत बालों की ख्वाहिश रखता है। बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन आज के समय की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के कारण आपके बाल डल और फ्रिजी हो जाते हैं। जिससे आपकी पर्सनेलिटी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

Silky Hair
Silky Hair

Silky Hair:   इससे बचने के लिए आप कई तरह के मंहगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स लेते हैं जोकि महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरपूर भी होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सरसों का तेल और अंडा हेयर पैक लेकर आए हैं। सरसों का तेल और अंडा कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जिससे बालों की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

आप भी करती होंगी ये 5 गलतियां, तभी रूखे-बेजान हैं आपके बाल - we all make  these five hair mistakes - AajTak
Silky Hair

Silky Hair:  इससे डेंड्रफ और हेयर ड्राईनेस की समस्या भी दूर होती है। जिससे आपके बाल हेल्दी और चमकदार बनते हैं। इसके साथ ही सरसों के तेल और अंडे का हेयर पैक बालों को खूबसूरत और मुलायम बनाने में सहायता करता है, तो चलिए जानते हैं बालों पर सरसों का तेल और अंडा (How To Make Mustard Oil and Egg Hair Mask) बनाने की विधि-

Silky Hair:   सरसों का तेल हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • सरसों का तेल
  • अंडा

सरसों का तेल और अंडा कैसे लगाएं? (How To Make Mustard Oil and Egg Hair Mask)

  • सरसों का तेल और अंडा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
  • फिर आप इसमें 2 अंडे फोंड़कर अच्छी तरह से फेंट लें।
  • इसके साथ ही आप इसमें सरसों का तेल डालें।
  • फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से फेंटकर मिला लें।
  • अब आपका सरसों का तेल और अंडा हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

सरसों का तेल और अंडा हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Mustard Oil and Egg Hair Mask)

  • इस हेयर मास्क को आप अपने बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर आप इसको कम से कम आधे से एक घंटे तक लगाकर रखें।
  • इसके बाद आप एक माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
  • अच्छे से रिजल्ट के लिए आ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments