Wednesday, June 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलsingrauli: लायंस क्लब वैढन सिटी ने आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप...

singrauli: लायंस क्लब वैढन सिटी ने आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप लगाया

लायंस क्लब ऑफ वैढन सिटी ने अपनी सेवाओं को लगातार जारी रखते हुए आज दिनांक 14/9/22 दिन बुधवार मिश्रा पॉलक्लिनिक एंड नर्सिंग होम बैढ़न निशुल्क आई चेक अप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गरीब और निशक्त जनों की आंखों का चेकअप डाक्टर के एल पांडे सर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे, लायन राकेश कुमार गोयल (अध्यक्ष)
एमजेएफ लायन डॉ डीके मिश्रा (सचिव) आशीष , मुतुकलाल , अशोक,अजय जी उपस्थित रहे ।

लायंस क्लब
लायंस क्लब

शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक जांच और इलाज की सलाह दी गई। शिविर में नेत्र रोग से जुड़े डॉक्टरों ने जिन लोगों को चश्मे लगाने की सलाह दी है, उन्हें कमला देवी हजारीलाल तायल परमार्थिक ट्रस्ट निशुल्क चश्मे भी बांटेगा। इसके साथ ही जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत डॉक्टरों ने बताई है, उनका भी ट्रस्ट से निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा। शिविर में लायंस क्लब के पदाधिकारी सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।

लायंस क्लब

लायंस क्लब के सदस्य गोपाल तायल ने बताया कि लायंस क्लब 50 वर्षों से सेवा काम करते आ रहा है। इसी के तहत आज इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से लायंस कम्युनिटी हाल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। शिविर में हड्डी रोग, नेत्र रोग, एमडी मेडिसिन सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे।

लायंस क्लब वैढन सिटी ने आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप लगाया

Electric Highway In India:-भारत बन रहा है इलेक्ट्रिक हाईवे,रोड पर हि गाड़िया होगी चार्ज, जानिए क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे

Railway Recruitment 2022:रेलवे की तरफ से निकली बम्पर भर्ती, जल्दी फॉर्म भरें जानिए डिटेल

Old 1 Rupee :1 रूपये का सिक्का दिलाएगा आपको 10 करोड़ रूपये, जानिए क्या है खास बात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments