Singrauli : सिंगरौली — सिंगरौली जिले के कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ने हर साल की तरह इस साल भी दशहरा त्यौहार में मूर्तियों के विसर्जन के दौरान सड़क के जरिए पूरे परिवार पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन इस बार एसडीएम ने सिर्फ 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन प्रतिबंध लगा जिसके बाद जिले वासियों में चर्चा का दौर शुरू हो गया.
Singrauli : एसडीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि दशहरा त्योहार के मद्देनजर श्रद्धालु एवं आने जाने वाली क्षेत्रीय जनता व मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम आयोजित की जाती है ऐसे में सड़क पर ज्यादा भीड़ रहती है.Singrauli
उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जयंत दूधिचुआ जी गुर्दा एवं रेलवे साइडिंग मोरबा महदैया दूधवाली वर्ग में सड़क मार्ग से परिवहन होने वाले कोयला वाहन तथा पड़ोसी राज्य से सिंगरौली जिला में कोयला परिवहन दिनांक 5 .10.2022 को शाम 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कोयला परिवहन सड़क मार्ग से पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा. Singrauli


Lifestyle : बालों की खोई हुई खूबसूरती को वापस ला देगा सरसों की खली , इसके उपयोग करने का तरीका
PM Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना निवेश पर मिलेगा 2 लाख का बीमा