Saturday, June 3, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli महज 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर रोक

Singrauli महज 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर रोक


Singrauli
Singrauli

Singrauli स्थानीय प्रशासन ने दशहरा पर्व को लेकर 5 अक्टूबर को महज 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर रोक लगाई है। एसडीएम सिंगरौली द्वारा 4 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस साल भी दर्शनार्थी और आमलोग , दुर्गा मूर्ति विसर्जन कर आने जाने वालों के आवागमन को देखते हुए

Singrauli 5अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे यानी 5 घंटे तक कोयला परिवहन वाले भारी वाहन ट्रक, हाइवा पर रोक लगाई गई है। जिसमे निगाही,अमलोरी, जयंत,दुध्धिचुआ, गोरबी ब्लाक बी, महदेईया, बरगवा, रेलवे साइडिंग और पड़ोसी राज्य यूपी से आने वाले कोयला परिवहन के वाहनों को प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Singrauli एसडीएम द्वारा जारी आदेश को कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,, एनसीएल सीएमडी,कोल ट्रांसपोर्टर समेत प्रशासन के अधिकारियों और सम्बन्धित कंपनी को प्रतिलिपि सूचनार्थ भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन ने दशहरा पर्व को लेकर 5 अक्टूबर को महज 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर रोक लगाई है। एसडीएम सिंगरौली द्वारा 4 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस साल भी दर्शनार्थी और आमलोग , दुर्गा मूर्ति विसर्जन कर आने जाने वालों के आवागमन को देखते हुए 5अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे यानी 5 घंटे तक कोयला परिवहन वाले भारी वाहन ट्रक, हाइवा पर रोक लगाई गई है।

कल से इन शहरों में लॉन्च होगा JIO का TRUE 5G बीटा ट्रायल, इन 4 शहरों में मिलेगी 1Gbps की स्पीड

Vastu Tips Sindoor :यदि जीवन में हैं परेशानियां तो सिंदूर से करें ये 5 उपाय, जानिए कैसे

Singrauli जिसमे निगाही,अमलोरी, जयंत,दुध्धिचुआ, गोरबी ब्लाक बी, महदेईया, बरगवा, रेलवे साइडिंग और पड़ोसी राज्य यूपी से आने वाले कोयला परिवहन के वाहनों को प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश को कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,, एनसीएल सीएमडी,कोल ट्रांसपोर्टर समेत प्रशासन के अधिकारियों और सम्बन्धित कंपनी को प्रतिलिपि सूचनार्थ भेजा गया है।

Singrauli महज 5 घंटे के लिए कोयला परिवहन पर रोक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments