SINGRAULI : जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक के बाद एक हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।
आज मंगलवार को भी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी क्षेत्र अंतर्गत उर्ती के झुमरिया टोला के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति के गले पर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। वहीं दूसरी घटना मोरवा थाना क्षेत्र के औड़ी मुख्य मार्ग में पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्ती के बरदघटा के बलखेड़ा टोला निवासी वीरेन्द्र कुमार गुर्जर पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 42 वर्ष कल सोमवार की सुबह जंगल में लकड़ी लेने गया हुआ था। जहां दोपहर लकड़ी लेकर अपने घर वापस लौट आया। खाना पीना खाने के उपरांत फिर से परिजनों को यह बात कहकर घर से निकला था कि लकड़ी लेने के लिए फिर से जंगल जा रहा हूॅ।

SINGRAULI
SINGRAULI: जिले में फिर से 2 व्यक्तियों की हुई निर्मम हत्या, हत्या की वजह आई सामनेलेकिन देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा। जिससे परिवार के लोग रातभर वीरेन्द्र कुमार को तलाश करते रहे। वहीं आज मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 बजे गोभा चौकी प्रभारी को सूचना मिली की उर्ती के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची गोभा चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिवारजनों के समक्ष पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रवाना करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दोनों थानों की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
गुप्तांग पर भी किया गया है वार
SINGRAULI: जिले में फिर से 2 व्यक्तियों की हुई निर्मम हत्या, हत्या की वजह आई सामने मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मेें मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। क्योंकि आरोपियों ने अधेड़ व्यक्ति के गुप्तांग पर भी वार कर उसे भी क्षत-विक्षत कर दिया है। हालांकि अभी हत्या के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही हत्या के मूल कारणों का पता चल पायेगा।
इनका कहना है
कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी क्षेत्र अंतर्गत उर्ती के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। जहां मौके पर गोभा चौकी पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
शिव कुमार वर्मा,एएसपी, सिंगरौली
Beautiful Women: मिलिए दुनिया की सबसे सुंदर महिला से, इनका एक-एक अंग है बिलकुल perfect
पैसों के लेन-देन में विजय की हुई हत्या
मोरवा थाना क्षेत्र के औड़ी मुख्य मार्ग में खून से लथपथ झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर मोरवा टीआई पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि पैसे की लेनदेन को लेकर यह हत्या की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चुरकी खनहना टोला निवासी विजय सिंह विधायक का शव आज पुलिस को सिंगरौली औड़ी मुख्य मार्ग के करीब बरामद हुआ था।
जानकारी मिलते ही निरीक्षक यूपी सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कराकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान बने हुए थे। वहीं उसकी मोटर साइकिल घटनास्थल से कुछ दूर झाडिय़ों के बीच मिली। फिलहाल पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अंधी हत्या में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह साड़ी पहनकर अपने अदाओं और खूबसूरती से बनाया सबको दीवाना