100 एनजीओ ने सुविधाओं के नाम पर वसूली मोटी रकम,कार्यक्रम स्थल पर पानी के पड़े लाले
हिन्दूवादी संगठनों में नाराजगी,आयोजक पर कार्यवाही की उठी मांग
अनोखी आवाज़ संवाददाता, सिंगरौली- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में गरबा कार्यक्रम के आयोजन को लेकिन तथाकथित सामाजिक संगठन ने मोटी रकम वसूली इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है की पोस्टर में तो चाय, कॉफी, पानी, नाश्ता और बैठने की उत्तम व्यवस्था का जिक्र किया लेकिन स्थल पर अव्यवस्था देखने को मिली। गनीमत यह रही की कोई घटना नहीं हुई ,नहीं तो बड़ी क्षति हो सकती थी।
इतना ही नहीं गरबा के नाम पर फुहडता और भोजपुरी के अश्लील गानों पर भी ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है कोई कह रहा है कि यह तो आर्केस्ट्रा है तो कोई आयोजन समिति पर कार्यवाही की मांग कर रहा है। अनोखी आवाज़ पर विस्तार से पढ़िए पूरा मामला क्या है?
लोगों ने कहा यह तो आर्केस्ट्रा है
राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कुछ लोग परिवार के साथ गरबे का आनंद उठाने गए थे लेकिन उन्हें वहां जो नजारा देखने को मिला उससे अब लोगों की जुबान पर तो यही चर्चा है कि यह तो धर्म संस्कृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है और गरबा के नाम पर आर्केस्ट्रा कराया जा रहा है। क्योंकि जैसे-जैसे रात ढलती गई भोजपुरी के अश्लील गानों पर युवक युवतियां थिरकते हुए नजर आए, और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने बताया कि ऐसे ऐसे गाने बज रहे थे कि परिवार के साथ वहां 10 मिनट खड़ा होना भी मुश्किल हो गया। लिहाजा हम लोग तुरतं घर की ओर चल दिए।
कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराते रहे विधायक..
इस गरबा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह भी मौजूद रहे इतना ही नहीं बल्कि सिंगरौली कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे वहीं इस तरह की फूहड़ता को देखकर कई अधिकारी व जन प्रतिनिधि अपने आप में पछतावा करते नजर आए। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने तो कार्यक्रम से जाना उचित समझा वही विधायक रामनिवास शाह मंद मंद मुस्कुराते हुए नजर आए। लेकिन एक बार भी इस तरह की फूहड़ता और अश्लील गाने को रुकवाने का विधायक ने प्रयास तक नहीं किया, यदि किया भी होगा तो भी गाना और डांस नहीं रुका, लगातार बजता ही रहा, जिस कारण विधायक की अब चहूंओर किरकिरी हो रही है। क्योंकि यह कार्यक्रम पूर्णतः सांस्कृतिक था लेकिन आयोजन समिति ने इसका जरा सा भी ध्यान नहीं रखा लिहाजा भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस हुआ।
हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी,कार्रवाई की उठी मांग
तथाकथित सामाजिक संगठन 100 के इस क्रियाकलाप से हिंदूवादी संगठनों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। भोजपुरी की अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने से लोगों का कहना है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लील गाने बजाने था तो यह कार्यक्रम सार्वजनिक न कर अपने घर में करवाना चाहिए था ।
वहीं कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम के आयोजक के ऊपर कार्यवाही की मांग की है । अब देखना यह होगा कि पुलिस उक्त मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और आयोजक के ऊपर क्या कुछ कार्रवाई करती है।