SINGRAULI NEWS – संबल 2.0योजना का उठाये लाभ
वैढ़न,सिंगरौली। संबल योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको के बंच्चो के जन्म होने के पहले से लेकर पूरी जिदगी राज्य सरकार द्वारा सहायता की जाती है। मध्यप्रदेश कें मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्रो के श्रमिको के परिवारो को आर्थिक सहायता व सामाजिक सुरंक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है।

संबल योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिको को प्रसूति सहायता, अन्त्योष्टि, अनुग्रह सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन आदि का लाभ मिलता है।
Singrauli योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता इस प्रकार है। पति एवं पत्नी दोनो में से कोई सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए, पति एवं पत्नी के पास एक हेक्टर से ज्यादा जमीन नही होनी चाहिए, पति एवं पत्नी दोने में से किसी का ई पीएम नही कटना चाहिए, दोनो मे से कोई आयकर दाता नही होना चाहिए, मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा हितग्राही की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
hopal News:-भोपाल Engineering student को चाकू मारकर की गई हत्या,जानिए पूरी जानकारी
Singrauli News:कोर्ट परिसर में भिड़े दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट, दो गंभीर