Wednesday, September 27, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli New: पेट्रोल पंप पर पुलिस का पहरा, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा...

Singrauli New: पेट्रोल पंप पर पुलिस का पहरा, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

Singrauli New बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको के खिलाफ विषेष अभियान में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Singrauli New बिना हेलमेट 15 अक्टूबर तक कुल 1179 दोपहिया वाहन चालकों की चालानी कार्यवाही कर 2 लाख 94 हजार रूपए से अधिक का समन शुल्क जमा कराया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट लगाएं,

जीवन बचाये अभियान में आम जनमानस धीरे-धीरे रुचि ले रहा है। जिले भर में चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों को हेलमेट से होने वाले लाभों के बारे में बताया जा रहा है साथ ही लापरवाह वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के सबसे अधिक शिकार हेलमेट ना लगाने वाले दोपहिया वाहन चालक हो रहे हैं।

Singrauli New
Singrauli New

Singrauli New बिना हेलमेट चल रहे लापरवाह दोपहिया वाहन चालकों के काटे गए चालान

Singrauli पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश पर प्रत्येक दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट लगान अनिवार्य है जिसके परिपालन में सीधी पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है, साथ ही यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाही भी जारी है

अभियान के दौरान दिनांक 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हेलमेट न लगाने वाले कुल 1049 वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 2,61,500 रू. एवं दिनांक 15 अक्टूबर को 130 वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 32 हजार 500रुपए, 15 अक्टूबर तक कुल 1179 वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर कुल 2 लाख 94 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई है।

Singrauli पुलिस के भय नहीं अपनी सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट

Singrauli सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि हेलमेट की उपयोगिता को खुद भी समझें और दूसरों को भी समझाएं क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं से बचने में हेलमेट बहुत बड़ी भूमिका निभाता है साथ ही पुलिस की चालानी कार्यवाही से बचने के लिए हेलमेट खरीदने की मानसिकता से ऊपर उठकर स्वयं के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हमें हेलमेट धारण करने हेतु विशाल जन जागरण की आवश्यकता है।

Singrauli New

दोपहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा हेलमेट

दोपहिया वाहन चालकों के साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाने हेतु हिदायत दी जा रही है। सीधी पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि दो पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक के अलावा पीछे बैठे हुए व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

पेट्रोल पंप पर पुलिस का पहरा, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

   जिले के समस्त पैट्रोल पंप पर बिना हेलमेट जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिए जाने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है । इसके पालन में पुलिस द्वारा भी पेट्रोल पंपों का भ्रमण कर बार-बार समझाइश दी जा रही है।

एसपी ने की अपील

एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने से हर रोज सड़क हादसे में हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसके बावजूद आज भी शहर से गांव तक ऐसे हजारों बाइक चालक व सवार मिल जाएंगे, जो हेलमेट नहीं पहनना अपनी आदत व शान समझने की भूल करते हैं। मेरी जिला वासियों से अपील है कि आप जब भी घर से वाहन लेकर निकले हेलमेट अवष्य लगाये।

Mahindra Scorpio N :महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, लाखों यूनिट्स हो चुकी हैं बुक, जानिए फीचर्स और कीमत

MBBS:अब ‘मेडिकल’ की पढ़ाई हिंदी में कर पायेंगे छात्र, केंद्रीय मंत्री ने किया MBBS की किताबों का विमोचन

Maruti YTB की SUV कार का नया मॉडल जल्द ही दस्तक देगी अंदाज में शानदार फीचर्स के साथ

Lifestyle:जीवन में इन चीजों को करने से इंसान पर टूट पड़ता है दुखों का भार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments