
Singrauli news: जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को एनसीएल गोरबी ब्लाक बी के 62 एलसीएच में लंबे अरसे से चले आ रहे अतिक्रमण को मुक्त करा दिया गया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अतिक्रमणकारी एनसीएल के मकानों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे थे, जिन्हें कई बार नोटिस भी दिया गया था।

Singrauli news इसके बाद भी इनके द्वारा मकान खाली नहीं किया जा रहा था। अब कोर्ट के ऑर्डर के बाद भारी पुलिस व्यवस्था के बीच आज एलसीएच आवासों से अवैध कब्जे को खाली कराया गया।

एनसीएल ब्लाक बी प्रोजेक्ट के आधा दर्जन बुलडोजर मकानों को जमींदोज करने गरजने लगे। अतिक्रमण को हटाने से पूर्व किसी भी लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति से निपटने के लिए सुबह से ही देवसर एसडीएम विकास सिंह, चितरंगी एसडीएम संपदा सराफ, एसडीओपी राजीव पाठक, विन्धनगर निरीक्षक यू पी सिंह, चितरंगी निरीक्षक डी एन राज, गढ़वा निरीक्षक अनिल उपाध्याय, डीएसबी प्रभारी योगेंद्र सिंह एवं गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

इस मौके पर ब्लॉक बी गोरबी जीएम सैयद गौरी समेत एनसीएल प्रबंधन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी परियोजना के एलसीएच मकानों को पूर्व में ही जमीदोज कर वहां नए सिरे से निर्माण कार्य कराया जाना था। यहां करीब 62 मकानों में अतिक्रमणकारियों ने लंबे अरसे से कब्जा कर रखा था।
Singrauli news; जिला प्रशासन की मदद से उक्त मकानों को जमींदोज कर दिया गया। मंगलवार सुबह ही 6 जेसीबी और 2 पेलोडर की मदद से प्रशासनिक अमला लाव लश्कर के साथ जब अतिक्रमित स्थल पहुंचा तो लोग वास्तु स्थिति समझते हुए अपना अपना सामान लेकर जाने लगे और बिना किसी हंगामे के दोपहर तक अतिक्रमण प्रशासन ने खाली करा दी। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व जयंत में एनसीएल के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न हो गई थी इसे देखते हुए ही जिला प्रशासन ने इस मौके पर पुख्ता इंतजाम करने में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं था।
Singrauli news: गोरबी block B के 62 आवासो को अवैध कब्जे से खाली कराकर किया गया जमीदोज
LIC Jeevan Labh Policy : योजना में जमा करें सिर्फ 8 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 17 लाख, जानिए यहां
Emraan Hashmi: कश्मीर में इमरान हाशमी हुए पत्थरबाजी का शिकार ,जानिए पूरी खबर
Health Tips: पाइल्स का ये है घरेलु इलाज इन 5 चीजों का उपयोग कर ख़तम हो सकती है पाइल्स की समस्या