SINGRAULI NEWS ई कोल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ जल्द हो कार्यवाही:अनिता वैश्य

स्कूल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में आप महिला जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वैढ़न,SINGRAULI NEWS । आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य ने जिला कलेक्टर से मिलकर ई कोल इण्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्या के खिलाफ आवेदन दिया आवेदन में जिला कलेक्टर महोदय से बताया कि आये दिन ई कोल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं अभिभावक काफी परेशान किया जा रहा है
,SINGRAULI NEWS जिसकी शिकायत मेरे पास लगातार अभिभावकों के द्वारा मिल रहा है प्रचार्या महोदया जी के द्वारा एक वर्ष में कई बार स्कूल ड्रेस बदला जाता है यहां तक छात्रों से नोटबुक्स भी बदलने को कहा जाता है,इस महंगाई में इतना ज्यादा परेशान करना कहा तक उचित है,महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य ने कहा कि स्कूल में प्रत्येक तीसरे महीने के अंतिम तारीख को स्कूल की फीस जमा करना रहता है लेकिन स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव जी के द्वारा अपने मनमानी तरीके से कभी भी बीच मे ही फिस की वसूली की जाती है
SINGRAULI NEWS यदि कोई अभिभावक समय से पहले फीस नही दे पाते हैं तो छात्रों को परीक्षा देने से वंचित किया जाता है, और छात्रों को स्कूल से बाहर लाइन में खड़ा किया जाता है,जिसके कारण छात्रों का काफी मनोबल गिरता है,यदि कोई अभिभावक इस बात का प्राचार्य महोदया से सवाल करते हैं तो महोदया के द्वारा बोला जाता है कि अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लीजिये इस तरह की तानाशाही एक स्कूल में चलना अत्यंत निन्दनीय है,महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस ने जिला कलेक्टर महोदय से कहा कि ऐसे प्राचार्य महोदया के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए एवं स्कूल में बच्चों की भविष्य को देखते हुए तत्काल प्राचार्य पद से हटाया जाना चाहिये।
Lifestyle:-मच्छर भगाने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़, आइडिया देख लोग हो रहे कायल
God Vishwakarma: कल है भगवान विश्वकर्मा जयंती जानिये पूजन करने की विधि
Rewa news : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथोलॉजी लैब से 700 HIV किट हुई चोरी