Singrauli पुलिस का ऑपरेशन प्रहार
एनडीपीएस एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 14.350 किग्रा गॉजे के हरे पेड़ जब्त
आबकारी के 22 प्रकरण पंजीबद्ध कर 175 लीटर अवैध शराब जब्त

Singrauli नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए दिनांक 12-11-2022 को अलग-अलग स्थलों पर छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 22 प्रकरण पंजीबद्ध कर 175 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 14.350 किलो ग्राम गॉजा का हरा पौधा जब्त किया गया है।
Singrauli इसी क्रम में थाना वैढ़न पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर 51 लीटर अवैध शराब तथा एनडीपीएस एक्ट के 01 प्रकरण 1.800 किलो ग्राम गॉजा का हरा पौधा जब्त किया गया, थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 28 लीटर अवैध शराब, थाना नवानगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 लीटर अवैध शराब, थाना
मोरवा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 लीटर अवैध शराब, थाना माड़ा पुलिस द्वारा 02 प्रकरणों में 06 लीटर अवैध शराब, थाना जियावन पुलिस द्वारा 03 प्रकरणों में 25 लीटर अवैध शराब, थाना सरई पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 15 लीटर अवैध शराब तथा एनडीपीएस एक्ट के 01 प्रकरण 12.550 किलो ग्राम गॉजा का हरा पौधा जब्त किया गया, थाना लंघाडोल पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02
प्रकरण पंजीबद्ध कर 12 लीटर अवैध शराब, थाना चितरंगी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 लीटर अवैध शराब, थाना गढ़वा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 18 लीटर अवैध शराब प्रकरण दर्ज किये गये। नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने सिंगरौली पुलिस द्वारा होटल, ढाबा आदि में दी जा रही लगातार दबिश से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।Singrauli
नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ सिंगरौली पुलिस द्वारा नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जिले के शैक्षणिक संस्थानों, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति हेतु छात्रों, युवाओं एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी क्रम थाना बैढ़न पुलिस द्वारा में बैढ़न, थाना नवानगर पुलिस द्वारा नवानगर, थाना मोरवा द्वारा झिंगुरदा, थाना बरगवॉ द्वारा बरगवॉ, थाना माड़ा द्वारा माड़ा, थाना जियावन द्वारा जियावन, थाना सरई द्वारा सरई, थाना लंघाडोल द्वारा लंघाडोल, थाना चितरंगी द्वारा चितरंगी, थाना गढ़वा द्वारा मौहरिया में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई ।
Bollywood News:बिपाशा बसु और करण सिंह ने फैंस को दी खुशखबरी में घर में हुआ नन्ही परी का आगमन