Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: बाल कल्याण समिति की मदद से 2 साल बाद...

Singrauli News: बाल कल्याण समिति की मदद से 2 साल बाद परिवार से मिल बालक

Singrauli News: बाल कल्याण समिति सिंगरौली के प्रयासों से आज दो वर्षो से माता पिता से बिछड़े बालक को परिवार से मिलाया गया। इकलौते बेटे को अपने बीच पाकर मां बाप के आखों से आसू छलक पड़े। गौरतलब है कि जिले के जियावन थानांतर्गत ग्राम ढोगा निवासी मोहनलाल जायसवाल का 17 वर्षीय बेटा गत दो वर्ष पूर्व परिवार से बिछड़ कर सूरजपुर छत्तीसगढ़ चला गया था।

Singrauli News:जिसकी तलाश एव खोजबीन हेतु बाल कल्याण समिति एव जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे। विगत माह बालक के छत्तीसगढ में होनें की सूचना प्राप्त हुई। जिसे बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा और समिति के सदस्यों श्रीमती आरती पाण्डेय, रामदयाल पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी,विनोद सिंह परिहार और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा परिवार वापसी हेतु सूरजपुर बाल कल्याण समिति से संपर्क कर वापस जिले में बुलवाया गया।

Singrauli News: बाल कल्याण समिति की मदद से 2 साल बाद परिवार से मिल बालक

Singrauli News

Singrauli News:बाल कल्याण समिति सिंगरौली द्वारा बालक के सर्वोत्तम हितों को देखते हुए उसे आज माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया। दो वर्षो से बिछड़े हुए इकलौते बेटे को अपने बीच पाकर माता पिता के आखों में आसू छलक पड़े। उक्त बालक की परिवार वापसी में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश राम गुप्ता, बाल संरक्षण अधिकारी नीरज शर्मा,विधि सह परिवीक्षा अधिकारी कुमार वैभव गुप्ता का भी सराहनीय योगदान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments