Tuesday, December 5, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News :आवास योजना के हितग्राहियों को किया जा रहा है गुमराह,...

Singrauli News :आवास योजना के हितग्राहियों को किया जा रहा है गुमराह, पात्र हितग्राही परेशान

Singrauli News : केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत (बीएलसी) कच्चा घर से पक्का घर बनाने हेतु केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा ढाई लाख रुपये का अनुदान राशि पक्का मकान बनाने हेतु हजारों की सँख्या में पात्र हितग्राहियों दी गयी है और आगे दी जा रही है जिसमें नगरीय क्षेत्र के नगर पालिक निगम सिंगरौली कार्यालय के ऊपर आवास विभाग का कार्यालय स्थापित है जिसमे फार्म वगैरह जमा है और जमा भी होता है ।
Singrauli News


Singrauli News


Singrauli News : वही कई ऐसे मामले सामने आये है कि फिर कोई कार्यालय शॉपिंग व्यवसायिक प्लाजा से बार – बार फोन आता है कि 100 रुपये का शपथ पत्र आकर दीजिये जो पात्र हितग्राही तुलसा देवी पति जमुना जो कई महीने से लकवा ग्रस्त हैं उठ बैठ नहीं सकती हैं उनके पति मजदूरी वगैरह का कार्य करते हैं जिनको वही बार – बार हितग्राही को फोन करके परेशान किया जाता है कि जबकि आवेदन के समय पर ₹100 रुपये का स्टाम्प पर शपथ पत्र उनके पति द्वारा लगातार अभी तक दो बार नगर निगम के आवास विभाग में जमा कर दिया गया

Normal Delivery Stitches: नॉर्मल डिलीवरी में टांके क्यों लगते हैं और ठीक होने में कितना समय लगता है ?


Singrauli News: वही स्टांप शपथ पत्र फाइल में न लगाकर के यहां वहां रख दिया गया है केवल बार-बार फोन लगाकर परेशान किया जाता है ।
वही हितग्राही तुलसा देवी के पति जमुना निवासी गनियारी परेशान होकर नगर निगम कार्यालय के आवास विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है और वही इसी प्रकार कई हितग्राही और परेशान हैं आवास विभाग के कर्मचारी से पूछा गया तो शपथ पत्र को फाइल में सामने लगा दिया जाय और कर्मचारी द्वारा बताया गया कि फाइल अभी दूसरे जगह गयी है

Last date to avail PM Awas Yojana is 31 March Madhya Pradesh Chhattisgarh  MPGS | पीएम आवास योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 31 मार्च, ऐसे करें  अप्लाई | Hindi News, MPCG Trending News

Singrauli News

TVS Fiero 125: TVS Fiero 125 को स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च बाइक दमदार फीचर्स के साथ



Singrauli News: वही कुछ लोग बताते हैं कि आवास की फाइल में नोटशीट लगा कार्यालय में न हो करके गनियारी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि के पास फाइल जांच के लिये गयी हुई है जबकि इसके पूर्व में नगर निगम के वार्ड प्रभारी, नोडल अफसर आवास विभाग द्वारा जांच पड़ताल कर लिया गया इसके बावजूद पात्र हितग्राही फाइल में स्टाम्प शपथ लगवाने के लिये यहां-वहां भटक रहे है और वही क्या कहें सत्ता की हनक कहे कि आवास विभाग की लापरवाही जांच का विषय बना हुआ है ।

Singrauli News :आवास योजना के हितग्राहियों को किया जा रहा है गुमराह, पात्र हितग्राही परेशान

https://anokhiaawaj.com/smartphone-this-great-smart-phone-of-oppo-will-be/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments