Singrauli News: शहर में शांतिपूर्वक होली तथा शब ए बरात का त्योहार मनाने सिंगरौली पुलिस ने मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला है। बताया गया कि एसपी बीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीएसपी विन्ध्यनगर, कोतवाली प्रभारी ,थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, थाना प्रभारी नवानगर, थाना प्रभारी यातायात तथा उक्त थानों एवं चौकियों के अधिकतम बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा शहर की यातायात को व्यवस्थित किया गया।

Singrauli News: फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने जनता में कराया सुरक्षा का एहसास
फ्लैग मार्च के दौरान शहरवासियों से होली त्योहार को आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाने का संदेश दिया। अफसरों ने सभी से सहयोग करने अपील की।
Singrauli News: फ्लैग मार्च एसपी आफिस से प्रारंभ होकर माजन मोड़ गया। वहां से बिलौजी रोड होते हुये पुराना यातायात, थाना तिराहा, अम्बेडकर चौक, तुलसी मार्ग होते हुये टाकीज चौराहा पहुंचा जहां से विन्ध्यनगर की ओर रवाना हुआ। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जगह-जगह सड़कों पर पैदल मार्च किया गया। विन्ध्यनगर से बनौली होते हुये फ्लैग मार्च जयंत, नवानगर को पार करते हुये एसपी आफिस पहुंचा जहां फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
