Singrauli News: मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स(एनसीएल) के सीएमडी श्री भोला सिंह ने अमलोरी क्षेत्र में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की विशालकाय इलेक्ट्रिक शॉवेल को खदान में तैनाती के लिए हरी झंडी दिखाई । यह विशालकाय शॉवेल विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीकी व सुरक्षा सुविधाओं से लैस है जिसके शामिल होने से अमलोरी क्षेत्र को, लक्ष्य के अनुरूप अधिक कोयला निकालने में मदद मिलेगी ।कार्यक्रम के दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह ने नई शॉवेल के नियोजन पर अमलोरी क्षेत्र के सभी कर्मियों को बधाई दी ।
Singrauli News: श्री सिंह ने कहा कि एनसीएल के मशीनी बेड़े में लगातार विशालकाय एवं आधुनिक तकनीकी से युक्त मशीने शामिल हो रही हैं जिससे कंपनी को समय से पूर्व ही लक्ष्य हांसिल करने में मदद मिलेगी ।

Singrauli News: श्री सिंह ने इन मशीनों की क्षमता के भरपूर उपयोग व इसके रखरखाव का विशेष रूप से ध्यान देने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि एनसीएल अधिभार हटाव, उत्पादन, प्रेषण, गुणवत्ता सहित सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और ये नई मशीने कंपनी की क्षमता में और भी वृद्धि करेंगी ।
Singrauli News: सीएमडी एनसीएल ने अमलोरी क्षेत्र में विशालकाय ईकेजी- 20 केएम शॉवेल का किया उद्घाटन
Singrauli News: कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक, शॉवेल निर्माता कंपनी के प्रतिनिधिगण, महाप्रबंधक(अमलोरी) श्री सतीश झा, महाप्रबंधक(उत्खनन), एनसीएल श्री भारतेन्दु कुमार ,मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Singrauli News: खदानों में शॉवेल का उपयोग कोयला उत्पादन व अधिभार हटाने में किया जाता है । इस आधुनिक मशीन के शामिल होने से एनसीएल को बढ़े हुए लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन व प्रेषण करने में मदद मिलेगी । इसके पूर्व दूधीचुआ, निगाही व जयंत क्षेत्र में भी रूस में निर्मित ईकेजी-20 केएम मॉडल शोवेल का नियोजन किया जा चुका है ।

Singrauli News: गौरतलब है कि एनसीएल के मशीनी बेड़े में 1100 से अधिक अत्याधुनिक भारी मशीनें तैनात हैं । हाल ही में कंपनी में ईकेजी-20 केएम मॉडल की 4 शॉवेल मशीनें नियोजित की गयी हैं । इसके साथ ही निकट भविष्य में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की ही 8 और शोवेल एनसीएल के मशीनी बेड़े का हिस्सा बनेंगी ।