Thursday, March 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: एनसीएल में कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2022-23 हुआ संपन्न

Singrauli News: एनसीएल में कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2022-23 हुआ संपन्न

Singrauli News: मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में ‘कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ाÓ 2022-23″ का समापन समारोह आयोजित हुआ । एनसीएल में यह पखवाड़ा 19 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक मनाया गया था । पखवाड़े के दौरान एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में कोयले की गुणवत्ता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

Singrauli News: समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सभी उपभोक्ताओं को घोषित ग्रेड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की । श्री सिंह ने कहा कि गुणवत्ता के भाव को आत्मसात करते हुए जो भी जिस भी क्षेत्र में काम कर रहा है, पूरे मनोयोग व समर्पण के साथ करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे ।

Singrauli News: श्री सिंह ने बताया कि ब्लास्टिंग, अधिभार हटाव, लोडिंग सहित कोयला खनन व प्रेषण की प्रत्येक प्रक्रिया में गुणवत्ता सुनिश्चित करने , सफ़ेर्स माइनर सहित अन्य आधुनिक मशीनों व तकनीकी के उपयोग तथा अनेक क्रमबद्ध सुधारों के चलते कोयले की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है । 

Singrauli News: कार्यक्रम के दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन), एनसीएल डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक वित्त, भारतीय गुणवत्ता परिषद श्री एचबी चावला, क्षेत्रीय महाप्रबंधक , विभागाध्यक्ष, एनसीएल जेसीसी और सीएमओएआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Singrauli News

Singrauli News: इसके साथ ही एनटीपीसी-वीएसटीपीपी से श्री केके होटा,सीजीएम, यूपीआरवीयूएनएल-एटीपीएस से श्री आरसी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक लैंको से श्री पीके मालवीय, एजीएम, थर्ड पार्टी एजेंसी के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी व हितधारक उपस्थित रहे ।

Singrauli News: इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कोयला उत्पादन व प्रेषण की विभिन्न प्रक्रियाओं के दौरान बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में कंपनी के प्रयासों का उल्लेख किया । डॉ सिन्हा ने बताया कि एनसीएल के मशीनी बेड़े में जल्द ही 6 अन्य सरफेस माइनर आने वाले हैं जिससे आसानी से अधिक मात्रा में गुणवत्तापूर्ण कोयला निकालने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए यह गर्व का विषय है कि कोयला उपभोक्ता कोयले की गुणवत्ता व निर्बाध आपूर्ति से संतुष्ट व प्रसन्न हैं।

Singrauli News: एनसीएल में कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2022-23 हुआ संपन्न

Singrauli News: इस दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक ने कहा कि कोयले की गुणवत्ता कंपनी के लिए पहली प्राथमिकता है और कंपनी जमीनी स्तर पर इसमें उत्तरोत्तर सुधार की दिशा में अनेक प्रयास कर रही है । उन्होंने सभी को गुणवत्ता के प्रति सजग रहने तथा उत्पादन व प्रेषण की प्रत्येक कड़ी में इसके प्रति सजग रहने का आह्वान किया । श्री मलिक ने कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारी असली पूंजी है और कंपनी इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है ।

Singrauli News: इस अवसर पर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के निदेशक वित्त, श्री एच.बी. चावला ने गुणवत्ता के क्षेत्र में एनसीएल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए राष्ट्र निर्माण में एनसीएल की अहम भूमिका को सराहा । एनसीएल के उपभोक्ताओं में एनटीपीसी- वीएसटीपीपी, एसएसटीपीसी, यूपीआरवीएनएल, हिंडाल्को एवं लैकों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एनसीएल द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति पर संतुष्टि जाहिर की ।कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(गुणवत्ता) श्री पंकज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कंपनी द्वारा कोयले की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया ।

Singrauli News

गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिये गए पुरस्कार

Singrauli News: समापन समारोह के दौरान गुणवत्ता संबंधी सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ग्रुप ए में निगाही तथा ग्रुप बी में ब्लॉक बी ने बाज़ी मारी । ग्रुप ए में 12 मिलियन टन से अधिक तथा ग्रुप बी में 12 मिलियन टन से कम उत्पादन करने वाली परियोजनाएं शामिल रहीं ।

Singrauli News: इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2022 में अक्तूबर माह तक ग्रेड में सुधार के लिए ग्रुप ए में खड़िया व अमलोरी तथा ग्रुप बी में ब्लॉक बी व बीना, वित्त वर्ष 2021-22 में बेहतर ग्रेड मटेरियलाइजेशन और सैंपलिंग के लिए ग्रुप ए में अमलोरी व निगाही तथा ग्रुप बी में बीना व कृष्णशिला, वार्फ वॉल साइडिंग व सीएचपी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्रुप ए में खड़िया व निगाही तथा ग्रुप बी में ब्लॉक बी व झिंगुरदा,

Singrauli News: प्रयोगशाला के बेहतर प्रदर्शन तथा गुणवत्ता पोर्टल पर विधिवत व समय से जानकारी डालने के लिए ग्रुप ए में दूधीचुआ व खड़िया तथा ग्रुप बी में बीना व ब्लॉक बी , तकनीकी उन्नयन और गुणवत्ता के लिए बेहतर परिस्थितियां उपलब्ध कराने के लिए ग्रुप ए में जयंत व दूधीचुआ तथा ग्रुप बी में कृष्णशिला व ककरी को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही व्यक्तिगत श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए अमलोरी से सुश्री पुष्पा मण्डल, ककरी से श्री चमन शर्मा तथा मुख्यालय से श्री आशुतोष द्विवेदी को पुरस्कृत किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments