Singrauli : सिंगरौली विंध्यनगर एनटीपीसी कैनाल हाईड्रो प्लांट के पास आज एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई।सुत्रों के मुताबिक एनटीपीसी कैनाल हाइड्रो प्लांट में कर्मचारियों ने कार्य करने के लिए जाते समय कैनाल मे एक लाश देख हतप्रभ रह गए ,जिसकी जानकारी सिक्योरिटी (CISF) गार्ड को दी जिसके बाद लाश को कैनाल से बाहर निकाला गया,लाश पूरी तरह से सड़ गई है।

RBI ने जारी किया 20 रूपये का अनोखे डिज़ाइन वाला नया सिक्का, जानिए इस सिक्के की खासियत
लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाश पिछले कई दिनों से कैनाल मे दबी हुई थी लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है ।CISF इंचार्ज ने लाश को कैनाल से बाहर निकाल कर विंध्यनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है जहां विंध्यनगर पुलिस लाश की शिनाख्त मे जुटी हुई है.