Wednesday, October 4, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News : सड़क मार्ग बंद होने से 2 दर्जन ग्रामीण पहुंचे...

Singrauli News : सड़क मार्ग बंद होने से 2 दर्जन ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट दफ्तर

Singrauli News : सिंगरौली 11 अक्टूबर। चितरंगी तहसील के दुधमनिया अंतर्गत ग्राम नौढिय़ा,सोलंग मोड़ के पास 200 घर के गरीब बसोर परिवार निवासरत हैं। जिनका आने जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिसकी शिकायत लेकर आदिवासी परिवार के करीब दो दर्जन से अधिक लोग कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंच अपर कलेक्टर डीपी वर्मन से शिकायत किया.

Singrauli News : सड़क मार्ग बंद होने से दो दर्जन ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट दफ्तर
Singrauli

Singrauli News : दरअसल कलेक्टोरेट दफ्तर परिसर में चल रही जनसुनवाई के दौरान चितरंगी वृत्त के दुधमनिया, नौढिय़ा, सोलंग  मोड़ निवासी दो दर्जन से अधिक आदिवासी परिवार पहुंचकर इस बात की शिकायत किया है कि सभी मूलरूप से रजखड़ के निवासी हैं। वर्ष 1992 में एनसीएल ने उन्हें वहां से हटा दिया था। इनके पास पर्याप्त जमीन न होने से एनसीएल में रोजगार भी नहीं मिला.

बता दें कि वर्तमान में जहां अभी आदिवासी परिवार रह रहे हैं वह जमीन म.प्र.शासन की है। जिसे इन्द्रजीत नाई एवं अरूण नाई अपने पट्टे की जमीन बताकर हम लोगों से भारी भरकम रकम लेकर जमीन घर बनाने के लिए दिया गया था और कहा गया था कि आने जाने के लिए रास्ता भी हम देंगे। इस दौरान 5 वर्षों के अधिक समय से हम लोग आते जाते भी रहे हैं. Singrauli News

लेकिन अब जाकिर हुसैन जो एनसीएल में नौकरी करते हैं वे अपना पट्टा बताकर हम लोगों का आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है। जिससे हम आदिवासी परिवार को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन ने तहसीलदार चितरंगी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिया है. 

Singrauli: अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध सासन चौकी पुलिस ने की कार्यवाही, चलाया जागरूकता अभियान

Nora Fatehi : बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने साड़ी लुक से फैंस को मदहोश किया ,सोशल मीडिया तस्वीरें

Bina jad ka ped :बिना जड़ का पेड़ आपने देखा है?

Grand Vitara Vs Hyndai Creta मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई Creta दोनों में कौन है बेहतर कार जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments