Wednesday, March 29, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: बेटियां नहीं तो संसार ही नहीं रहेगा, बेटियो का अन्न...

Singrauli News: बेटियां नहीं तो संसार ही नहीं रहेगा, बेटियो का अन्न प्रासन कर अपार खुशी हो रही:विधायक सिंगरौली

Singrauli News:  सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अगुवाई में विकास यात्राओ का आयोजन नगर पालिक निगम सिंगरौली के विभिन्न वार्डो में निर्धारित तिथियो के अनुसार किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान जहा विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकापर्ण कर वार्ड वासियो को निर्माण कार्यो की सौगत दी जा रही है। वही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से बंचित हितग्राहियो का चिन्हांकन कर उन्हे योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराने का कार्य भी किया जा रहा है।

Singrauli News: आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा वार्ड क्रमांक 23 पहुची विकास यात्रा 3 लाख 57 हजार से निर्मित होने वाले इंटरलाकिंग कार्य का विधिवत पूजा अर्चन का भूमि पूजन किया गया। साथ लाडली लक्ष्मी बेटियो का अपने कर कमलो द्वारा अन्न प्रसान कराकर उन्हे लाडली लक्ष्मी का प्रमाण पत्र सौपा गया। विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा विकास यात्रा में शामिल नागरिको से संवाद कर उन्हे शासन की जन कल्याणकरी योजनाओ के संबंध में अवगत कराने के साथ ही अग्रह किया गया कि जो लोग अभी तक योजनाओ के लाभ से बंचित है अपना आवेदन प्रस्तुत कर योजनाओ का लाभ उठाये।

Singrauli News

Singrauli News: विकास यात्रा में उपस्थित नागरिको संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमि पूजन एवं लोकापर्ण कर अपर हर्ष का अनुभव कर रहा हू। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के पूर्ण होने से आम नागरिको को सहूलियत होगी। साथ ही लाडली लक्ष्मी बेटियो का अन्न प्रासन करने का जो अवसर मुझे मिल रहा है ये मेरे लिए बड़े सौभाग्य के पल है। उन्होंने कहा कि बेटियां कई क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां नहीं तो संसार ही नहीं रहेगा, जिसके घर में बेटी नहीं वह परिवार अधूरा है।

Singrauli News: बेटियां नहीं तो संसार ही नहीं रहेगा, बेटियो का अन्न प्रासन कर अपार खुशी हो रही:विधायक सिंगरौली

Singrauli News: विधायक श्री बैस ने कहा कि माता पिता की सेवा करनी वाली बेटी ही होती है। बेटियां अब परिवार की ताकत बन रही है। उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में मिलने वाले पौष्टिक पोषण आहार बच्चों को समय पर अवश्य खिलाएं, जिससे स्वस्थ्य रह सकें।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याकारी योजनाऐ चालाई जा रही है ताकि गरीबो का उत्थान हो सके। उन्होने उपस्थित जन समूह से कहा कि आप सब आगे आकर शासन की योजनाओ का लाभ उठये तभी योजनाओ का सही प्रकार से क्रियान्वन हो सकेगे।

Singrauli News

Singrauli News: इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा भी आम लोगो शासन की योजनाओ के संबंध मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, पार्षद कमलेश बर्मा, आशीष बैस,संजय सिंह,सावनमती कुशवाहा, वरिष्ट समाजसेवी सुंदर लाल शाह, कमलेश बैस, रामबृज चौरसिया, मधु झा, पूनम गुप्ता, सुरेन्द्र चौरसिया, गजमोचन सिंह सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, सत्य मिश्रा, सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, नवजीवन विहार प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments