Thursday, March 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: जानिए, किन बिजली उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग...

Singrauli News: जानिए, किन बिजली उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग कर सकता है बिजली महकमा

Singrauli News: बिजली के उन उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग हो सकता है, जिन्होंने बिजली बिल जमा नही किया है। दरअसल, इस संबंध में सिंगरौली जिले के Waidhan और मोरवा शहर एरिया के बकाया बिल वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है।

Singrauli News

Singrauli News: सूचना ये है कि जिन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है और वह लोग बिजली कम्पनी की टारगेटेड लिस्ट में हैं, उनके बिजली कनेक्शन काटने का जो अभियान स्थान बिजली टीम चला रही है। वह अभियान होली पर्व के एक दिन पहले तक चलता रहेगा।

Singrauli News: जानिए, किन बिजली उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग कर सकता है बिजली महकमा

इसलिए, त्योहार पर भी नहीं रुक रहे

Singrauli News: यानि, ऐसे बकायेदारों का होली का पर्व बिना बिजली के टेंशन वाला हो सकता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च माह वित्त वर्ष क्लोजिंग वाला माह होता है ऐसे में इस माह के अंत तक ज्यादा से ज्यादा बकाया बिजली बिल वसूलने के आदेश उच्च स्तर से है। इसलिए इस अभियान को त्योहार के मद्देज़र भी फिलहाल रोक नहीं सकते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments