Thursday, March 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: 5 मार्च को लाडली बहना योजना का होगा शुभारंभ

Singrauli News: 5 मार्च को लाडली बहना योजना का होगा शुभारंभ

Singrauli News: लाडली बहना योजना का शुुभारंभ 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधी प्रसारण शहरी निकायो सहित सभी ग्राम पंचायतो में किया जायेगा। सिंगरौली जिले में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में 5 मार्च को दोपहर 12 से आयोजित किया जायेगा। विगत दिवस समारोह के तैयारियो की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अरूण परमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

Singrauli News

Singrauli News: बैठक में उपस्थित अधिकारियो को कलेक्टर ने निर्देश दिया कि लाडली बहना योजना का सुभारंभ निर्धारित तिथि को पूरे जिले में समारोह पूर्वक किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि समारोह का आयोजन जिले के सभी पंचायतो सहित नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में किया जाये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी योजना का सुभारंभ करने के पश्चात अपना उद्बोधन भी देगे जिसे सुनने के लिए ग्राम पंचायतो एवं वार्डो मे एलईडी की भी व्यवस्था सुनिश्चत की जाये।

Singrauli News: उन्होने कहा कि योजना के संबंध में जारी निर्देशो के अनुसार 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाऐ पात्र होगी। उन्होने बताया कि जिस परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उस परिवार की सभी विवाहित महिलाऐ योजना में पात्र होगी। परिवार की वार्षिक 2 लाख 50 हजार से अधिक नही होनी चाहिए।

Singrauli News: 5 मार्च को लाडली बहना योजना का होगा शुभारंभ

Singrauli News: कलेक्टर श्री परमार ने योजना के संबंध में अवगत कराया कि हितग्राही मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। यदि परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है तो उस परिवार की महिलाओ को योजना का लाभ नही मिलेगा।

Singrauli News: उन्होने बताया कि आवेदन पत्र के साथ समंग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छाया प्रति, जिसमें बैंक खाता एवं आईएफएसी कोड लिखा हो वे जमा करना आवाश्य है। आधार कार्ड खाते एवं समंग्र आईडी से लिंक होना चाहिए। उन्होने कहा कि आय प्रमाण पत्र हेतु स्वाघोषित आय का प्रमाण पत्र मान्य होगा।

Singrauli News: कलेक्टर ने बताया कि लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवाने के लिए प्रत्येक ग्राम एवं शहरी क्षेत्र के वार्डो में शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि समारोह से संबंधित सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण करे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उपन्न न हो।

Singrauli News: बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशोक मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments