Sunday, March 26, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी लाडली बहना योजना

Singrauli News: महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी लाडली बहना योजना

Singrauli News: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का सुभारंभ किया गया। इस अवसर मुख्यंत्री श्री चौहान द्वारा अपने हाथो से योजना का पहला आवेदन पत्र भरकर योजना की सुरूआत कि गई। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पात्र महिला हितग्राहियो को प्रति माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी।

Singrauli News: योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे. इस योजना से प्रदेश की हजारों महिलाओं को जीवन चलाने में मदद मिलेगी।

Singrauli News

Singrauli News: सिंगरौली जिले में योजना का सुभांरभ अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित समारोह में देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित में किया गया। उपस्थित लाडली बहनो को संबोधित करते हुये विधायक श्री बर्मा ने कहा कि आज दिन पूरे प्रदेश के साथ ही जिले के लिए ऐतिहासिक आज हमारे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए क्रांतिकारी योजना की सुरूआत की गई।

Singrauli News: महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी लाडली बहना योजना

Singrauli News: इस योजना से प्रदेश के साथ साथ जिले की महिलऐ आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनेगी।विधायक श्री बर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में महिला शासक्तिकरण की अनूठी मिशाल पेश की है। इस योजना का लाभ जब बहनो को मिलेगा तो निश्चित ही वे आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सकेगी।

Singrauli News: समारोह में नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिवार हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को लाडली बनाने के साथ ही अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह १००० की राशि का भुगतान सरकार करेगी, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।

Singrauli News: उन्होने कहा कि जब गरीबो को शासन की योजनाओ का लाभ मिलता है तब उनकी जींदगी बदल जाती है। हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याकारी योजनाऐ संचालित कर गरीबो की जींदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है। लाडली बहना इसका एक अनुपम उदाहरण है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सहित हमारे जिले के महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। वे आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनकर परिवार चलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments