Singrauli News:क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई और संविदाकार एसडी सिंह (सत्यदेव सिंह) के स्वामित्व वाले होटल सत्या इंटरनेशनल को अवैध निर्माण कहने वालों के खिलाफ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की सिंगरौली ईकाई अब मुखर विरोध करेंगी और बिना पुख्ता सबूत पेश किए बदनाम करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे आयेगी।
Singrauli News: बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रवक्ता धीरज सिंह ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से सत्या होटल को अवैध निर्माण बताने वालो की बाढ़ सी आ गई है। जिसको देखो, जब देखो, किसी भी अतिक्रमण को हटाने की बात आती है तो, लोग सत्या होटल के अवैध निर्माण का हवाला देते देखा,सुना जाता है।
जबकि सत्या होटल की जमीन की जिला प्रशासन द्वारा कई बार एसडीएम की अध्यक्षता में समिति द्वारा जांच और सीमांकन कराया गया, जिसमे कोई अतिक्रमण और अवैध निर्माण नहीं पाया गया। जिला प्रशासन द्वारा क्लीन चिट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ विध्नसंतोषी लोग आए दिन मीडिया में बयान देकर सत्या होटल के मालिक और उनके परिवार को बदनाम करने में तूले रहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्या होटल एक क्षत्रिय राजपूत समाज का है इसलिए लोग जलन रखते हैं और दुर्भावना पूर्वक बदनामी करते हैं।


Singrauli News श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सत्या होटल के अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर दुष्प्रचारित करने वालो का अब मीडिया ट्रायल बर्दास्त नही किया जाएगा। जिसे विरोध या शिकायत करनी है तो वह मीडिया ट्रायल की बजाय कोर्ट ट्रायल में चुनौती देकर साबित कर बताए कि कहा अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया गया है। करनी सेना ने कड़े शब्दों में कहा है कि सत्या होटल को अवैध कहने या बताने वालो को,अब बेबजह बदनाम करने वालो को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। और मानहानि नोटिस दिया जाएगा। और उनके खिलाफ केश भी लड़ेंगे।
Singrauli News: सेना ने बताया कि सत्या होटल की जमीन के सारे रिकॉर्ड वैध है और उसके आधार पर बैक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शहर में कई होटल और बहुमंजिला इमारतें हैं जिसमे किसी भी तरह का नियम कानून नही पालन करता लेकिन टारगेट में महज सत्या होटल ही क्यों रहता है। इस मौके पर करनी सेना के संभागीय महामंत्री महाराणा प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और मीडिया के लोग मौजूद रहे।
Singrauli News: सत्या international होटल को अवैध निर्माण कहने वाले मीडिया ट्रायल नहीं
Horoscope: आज 22 सितंबर वृष, कन्या और कुंभ आदि का जानिए राशिफल
Best Smart watch: सिर्फ अंडर ₹2,000 में स्मार्ट वॉच, जानिए क्या क्या स्पेशल फीचर्स है इन वॉचेस के
Palak Tiwari:-पलक तिवारी ने सबको कर दिया है मधहोश,अपने लुक से