Singrauli news: सिंगरौली 10 मार्च। गुरूवार की देर शाम समूचे ऊर्जाधानी में तूफान एवं बूंदाबांदी का असर दिखा है। बेमौसम बारिश एवं तूफान से हालांकि किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन एनसीएल परियोजना अमलोरी की निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट ढह गया है।

Singrauli news: सिंगरौली 10 मार्च। गुरूवार की देर शाम समूचे ऊर्जाधानी में तूफान एवं बूंदाबांदी का असर दिखा है। बेमौसम बारिश एवं तूफान से हालांकि किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन एनसीएल परियोजना अमलोरी की निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट ढह गया है। कार्य की गुणवत्ता पर अब तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। इसकी लागत कई करोड़ों में हैं।
Singrauli news: हल्की बारिश में ढह गया NCL का निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट,पढ़िए पूरी डिटेल
Singrauli news: दरअसल एनसीएल के द्वारा कोल परिवहन पर निजात पाने सीएचपी कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें एनसीएल परियोजना अमलोरी में भी कन्वेयर बेल्ट सीएचपी का कार्य चल रहा है। कल गुरूवार की शाम ऊर्जाधानी में बूंदाबांदी के साथ हवाओ का ऐसा झोका चला कि करोड़ों रूपये की लागत से बन रहा अमलोरी का सीएचपी ढह गया है। हालांकि इस मामले में एनसीएल के अधिकारियों ने चुप्पी साध लिया है। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी तरह-तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े हो गये हैं।

Singrauli news: बताया गया है कि उक्त सीएचपी के निर्माण कार्य का जिम्मा एक संविदा कंपनी को सौंपा गया है। जहां एक हवा के झोके में ही कई करोड़ की लागत से बन रहे सीएचपी जब ढह गया ऐसे में सीएचपी की लाईफ कितनी होगी अब इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा। फिलहाल सीएचपी के ढहने को लेकर आमजनों का मत है कि इसमें कमीशनखोरी जमकर हुई है। जिसका नतीजा सबके सामने है।