Singrauli news:मुख्यमंत्री के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा व सुना गया
वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्रपिता महात्मा गाधी एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सिंगरौली के सभागार में समाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग द्वारा जिले को नशामुक्ति बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित गायत्री मंदिर के धर्म गुरूओ के गरिमामय उपस्थित दीप प्रज्जवलन एवं गाधी जी के प्रतिमा पर मल्यापर्ण का कार्यक्रम का सुभारंभ किया।

Singrauli कार्यक्रम के दौरान विधायक सिंगरौली वैश्य के द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा नाश की जड़ है।आज हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर प्रदेश सरकार के द्वारा नशामुक्ति अभियान की सुरूआत की गई है।
Singrauli उन्होने कहा कि आज नशे की वजी से कई गंभीर अपराध घटित हो रहे वही देश की युवा अपनी जिदगी खराब कर रहे। उन्होने कहा कि आज के इस सुभ दिवस के अवसर पर हम सकल्प ले कि न ही नशा करगे और दूसरो को भी नशे की लत से दूर रखने का प्रयास करेगे।
अपने उद्बोधन में Singrauli कलेक्टर ने कहा कि नशे के चपेट में आने वाला युवा इस तरह जाल में फंसता है कि उसके सोचने समझने की क्षमता नष्ट हो जाती है। इससे वह अपने जीवन में कोई भी निर्णय नहीं ले पाता है। नशा करने के लिए अनेक मादक पदार्थों का सेवन जैसे-शराब, गांजा, चरस, स्मैक, अफीम, बीडी, सिगरेट एवं तम्बाकू आदि का सेवन करने लगता है।
MP News:मध्य प्रदेश के गुना जिले के मृगवास इलाके में 3 नाबालिग बहनों की गड्ढे में डूबने से मौत
नशाखोरी से व्यक्ति अनेक ऐसे गलत कार्यों को करने लगता है जो समाज के खिलाफ होते है। उन्होने कहा कि आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि युवाओ को किस प्रकार नशे की लत से दूर रखा जाये इसका हम सब मिलकर प्रयास करे। अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारतीय समाज मे सबसे अधिक संख्या युवा वर्ग की है। युवा वर्ग देश के विकास का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।
वर्तमान मे हमारे देश के युवा नशाखोरी की समस्या से जूझ रहे है नशाखोरी मे डूबा हुआ व्यक्ति अनेक समस्याओं का सामना करने की अपेक्षा, समस्याओं को भुलाने के लिये नशे का सहारा लेता है और यह नशा उसके जीवन के शारीरिक, मानसिक, समाजिक एवं आर्थिक स्तर को नीचे गिराता है। कभी कभी युवा नशे की लत के कारण जघन्य अपराध में लिप्त हो जाते जिससे उनकी पूरी जिंदगी खराब हो जाती है। उन्होने जिले के युवाओ से आग्रह किया कि जिले के युवा नशे की लत से दूर रहकर अपना जीवन स्वर्णिम जीवन बनाने काय कार्य करे।कार्यࡎक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना गया।
UPSC Engineering service 2023: UPSC परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, 327 पदों पर वैकेंसी