Singrauli News: पुलिस प्रशासन ने पेट्रोल पम्प संचालकों को सख्त हिदायत दी है। अब बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नही देना है।
Singrauli News: बिना हेलमेट ग्राहको को पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप संचालको के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
पेट्रोल संचालकों द्वारा इस आशय की शपथ ली गई है।

बSingrauli News: ताया गया है कि 14. अक्तूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली में नव निर्मित रूस्तम कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा द्वारा सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल प्रदाय न की जावें। इस संबंध में उपस्थित समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा उक्ताशय की शपथ ली गई तथा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने हेतु आश्वस्त किया गया।
Singrauli News: बिना हेलमेट पहने नहीं मिलेगा पेट्रोल
Nita Ambani ने खुद बताया, ईशा अंबानी के पिता हैं शाहरुख खान, जानिए इसके पीछे का क्या है राज
उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत याचिका डब्ल्यूपी 7436/21 के अंतर्गत मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 के अंतर्गत निहित प्रावधानों को लागू करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सिंगरौली पुलिस द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम एवं हेलमेट धारण न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पेट्रोल पम्प संचालको को दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त थाना ,चौकी प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है।