Singrauli News: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अभियान के तहत गनियारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में संचालित मार्शल आर्ट (कराते ) प्रशिक्षण उपरांत आयोजित बेल्ट व सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हो सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने छात्राओं को कराते बेल्ट व सर्टिफिकेट का वितरण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सिंगरौली जिले के कराते संस्थापक व मध्य प्रदेश स्पोर्ट कराते एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द मिश्रा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गौरी अर्जुन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता राम बृज चौरसिया मौजूद रहे। अध्यक्षता गर्ल्स हायर सेकंडरी के प्राचार्या एच केरकेट्टा ने किया।
Singrauli News: कराते बेल्ट व सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वैश्य ने कहा कि कराटे के लगातार अभ्यास से बच्चियां ना केवल अपना रक्षा करने में सक्षम होंगी बल्कि इसके नियमित अभ्यास से उनका आत्मबल व आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कराते खेल एक योग मिश्रित खेल है जिसके अभ्यास से शरीर मजबूत व स्वस्थ रहेगा। विधायक श्री वैश्य ने आगे कहा कि भाजपा सरकार खेल व खिलाडियों के विकास के लिए लागातार प्रयास कर रही है। सरकार ने गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष खेल का बजट अधिक रखा है। ताकि आर्थिक कमी की वजह से खिलाडियों की प्रतिभा दबे ना।

Singrauli News: खेल व खिलाडियों के विकास के लिए सरकार कई योजनाएं लाई है जिसका लाभ लेकर बच्चे बच्चियां अपने अपने पसंदीदा खेल क्षेत्र में जाकर माता पिता, शिक्षक , जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर सकते हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री वैश्य ने कस्तूरबा गांधी में प्रशिक्षण ले रही सभी बच्चियों को कराते ड्रेस देने की घोषणा की। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि अरविन्द मिश्रा ने अपने उद्वोधन के माध्यम सिंगरौली कराते एसोसिएशन के बैनर तले जिलेभर के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण दे रहे कराते प्रशिक्षक, प्रदेश व नेशनल स्तर के कराते उपलब्धियों से अतिथियो को अवगत कराया।
Singrauli News: कराटे के नियमित अभ्यास से आत्मबल व आत्मविश्वास बढ़ता है: विधायक
कस्तूरबा गांधी छात्रावास को मिलेगा अतिरिक्त हाल, लगेगा सोलर पैनल,बनेगी बाउंड्री
Singrauli News: कराते बेल्ट वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एच केरकट्टा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में व्याप्त पांच सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि छात्रावास में बाउंड्रीवाल का अभाव है जिसकी वजह से अराजक तत्वों के सक्रियता का भय रहता है, छात्रावास में सामूहिक प्रार्थना कक्ष, सोलर पैनल व बोरवेल की विशेष आश्यकता के साथ प्रशिक्षण ले रही बच्चियों के लिए गणवेश उपलब्ध कराने का मांगपत्र रखा।
Singrauli News: जिसके बाद विधायक श्री वैश्य ने सभी बच्चियों को कराते गणवेश देने की घोषणा की। साथ है प्राचार्य व शिक्षको को आश्वस्त किया की छात्रवास की जो भी मांगे हैं उन्हें डी एम एफ फंड से जल्द कराया जाएगा जबकि बाउंड्रीवॉल का काम राजस्व अमले द्वारा सीमांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद करा दी जाएगी।

Singrauli News: बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरण के दौरान छात्रावास की अधीक्षिका भावना सिंह , कराते प्रशिक्षक श्वाले खान, महिला कराते प्रशिक्षिका शान्ति विश्वकर्मा, युवा भाजपा नेता लाल बाबू वैश्य, सहित छात्रवास सभी शिक्षक व छात्राएं व कई गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सिंगरौली कराते एसोसियेशन के संयुक्त सचिव एस पी वर्मा ने किया।